National Judo Championships: दिल्ली का जलवा, राजस्थान की मोनिका ने भी जीता गोल्ड

0
249
Advertisement

जयपुर। National Judo Championships का समापन आज हो गया। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडौर स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की राजधानी दिल्ली के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 9 मेडल प्राप्त किये। जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड(AIPSCB) के खिलाड़ियों ने कुल 4 मेडल जीते, जिसमें 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसके आलवा मणिपुर के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 5 मेडल जीतकर अपने राज्य को तीसरा स्थान दिलवाया।

Asian Games 2023: नीरज के बाद पुरुष टीम ने 4×400 मीटर रिले में जीता गोल्ड, महिलाओं को मिला रजत

National Judo Championships में 4 अक्टूबर के मेडल विजेता

महिला वर्ग में -70 किग्रा

1. इनंगबी(मणिपुर)- गोल्ड
2. महिमा पाथक(CIF)- सिल्वर
3. रवनीत कौर(पंजाब)- ब्रॉन्ज
4. प्रेरणा टोकस(दिल्ली)- ब्रॉन्ज

Asian Games 2023: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, सिल्वर भी भारत के नाम

महिला वर्ग में +78 किग्रा

1. तुलिका मान(दिल्ली)- गोल्ड
2. ज्योति(SSB)- सिल्वर
3. अपूर्वा पाटिल(महाराष्ट्र)- ब्रॉन्ज
4. स्नेहा तड़याल(उत्तराखंड)- ब्रॉन्ज

Asian Games 2023: साबले-हरमिलन ने जीते सिल्वर, कुश्ती में आया कांस्य, अब तक भारत को 77 पदक

महिला वर्ग में -78 किग्रा

1. इंदुबाला(मणिपुर)- गोल्ड
2. ईशरूप नारंग(छत्तीसगढ़)- सिल्वर
3. अस्वथी(केरल)- ब्रॉन्ज
4. रीतिका(ITBP)- ब्रॉन्ज

Asian Games 2023: हॉकी फाइनल में भारत की धमाकेदार एंट्री, कोरिया को 5-3 से पीटा

पुरुषों वर्ग में -100 किग्रा

1. अस्विन(केरल)- गोल्ड
2. अरुण(ITBP)- सिल्वर
3. रोहित अहलावत(हरियाणा)- ब्रॉन्ज
4. शुभम कुमार(BSF)- ब्रॉन्ज

Asian Games 2023: फाइनल में हारी लवलीना, रजत से करना पड़ा संतोष

पुरुष वर्ग में +100 किग्रा

1. ध्यान सिंह(AIPSCB)- गोल्ड
2. रोहन विश्नोई(उत्तर प्रदेश)- सिल्वर
3. यश विजयरन(दिल्ली)- ब्रॉन्ज
4. परीक्षित कुमार(हरियाणा)- ब्रॉन्ज

Asian Games 2023: तीरंदाजों ने दिलवाया भारत को 16वां गोल्ड, बैडमिंटन में सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में

National Judo Championships में 3 अक्टूबर के विजेता

महिला वर्ग में -57 किग्रा

1. यामिनी मौर्य(मध्य प्रदेश)- गोल्ड मेडल
2. नवरूप(चंडीगढ़)- सिल्वर मेडल
3. सावित्रि(AIPSCB)- ब्रॉन्ज मेडल
3. अंकिता(हरियाणा)- ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2023: भारत का 70वां मेडल एथलेटिक्स से आया, तीरंदाजी में भारतीय जोड़ी फाइनल में; कबड्डी में धमाल जारी

महिला वर्ग मेें -63 किग्रा

1. हुईद्रोम सुनिबाला(AIPSCB)- गोल्ड मेडल
2. स्टेजिन डाएचेन(दिल्ली)- सिल्वर मेडल
3. निरुपमा देवी(CRPF)- ब्रॉन्ज मेडल
3. हिमांशी टोकस(मध्य प्रदेश)- ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2023: पारुल चौधरी ने भारत को दिलाया 14वां गोल्ड, कल जीता था सिल्वर

पुरुष वर्ग में -73 किग्रा

1. अरुण(दिल्ली)- गोल्ड मेडल
2. विकास दलाल(हरियाणा)- सिल्वर मेडल
3. विशाल(मणिपुर)- ब्रॉन्ज मेडल
3. परदीप रावत(उत्तराखंड)- ब्रॉन्ज मेडल

पुरुष वर्ग में -81 किग्रा

1. अजय कुमार(SSCB)- गोल्ड मेडल
2. नरेंदर(CIF)- सिल्वर मेडल
3. निंगथेंबा(मणिपुर)- ब्रॉन्ज मेडल
3. मोहित शेरावत(दिल्ली)- ब्रॉन्ज मेडल

पुरुष वर्ग में -90 किग्रा

1. करणजीत सिंह मान(AIPSCB)- गोल्ड मेडल
2. आराध्या चोपड़ा(राजस्थान)- सिल्वर मेडल
3. युमनाम सुनील(असम)- ब्रॉन्ज मेडल
3. सागर रूहिल(CIF)- ब्रॉन्ज मेडल

IND vs NED Warm-Up Match: बारिश ने धोया भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच, टॉस के लिए भी नहीं आए दोनों कप्तान

2 अक्टूबर को हुआ था भव्य उद्घाटन समारोह

जयपुर के सावाई मानसिंह इंडौर स्टेडियम में आयोजित की जा रही National Judo Championships के पहले दिन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया था। समारोह में पूरे देशभर से आए खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया था। समारोह के आयोजन पर राजस्थान राज्य जूडो संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राघव और सचिव महिपाल ग्रेवाल जी मौजूदगी में, श्रीमान धर्मेंद्र राठौड(चेयरमैन आरटीडीसी, राजस्थान सरकार) और श्रीमान राजीव अरोड़ा(चेयरमैन, राजसीको राजस्थान सरकार) द्वारा प्रतियोगिता की भव्य शुरुआत की गई।

Asian Games 2023: यशस्वी का शतक और रिंकू की तूफानी पारी, नेपाल को 23 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

राजस्थान की मोनिका ने जीता गोल्ड

National Judo Championships के पहले दिन 2 अक्टूबर को राजस्थान की मोनिका चौधरी ने महिला वर्ग के -48 किग्रा में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल राउंड में दिल्ली की श्वेता टोकस को हराकर राजस्थान के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, श्वेता को हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा महाराष्ट्र की आकांशा शिंदे और सीआरपीएफ की रंजित कौर ने ब्र्रॉन्ज मेडल जीते।

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत का शानदार आगाज, बांग्लादेश को 55-18 से रौंदा

National Judo Championships में महिलाओं के -52 किग्रा फाइनल में महाराष्ट्र की श्रद्धा चोपाडे ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में दिल्ली की तनिष्ठा टोकस को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, तनिष्ठा कोे हारने के बाद रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा हरियाणा की अन्नु सत्यवान और एसएसबी की सारदा देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

ENG vs BAN Warm-Up Match: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, मोईन अली ने जड़ा अर्धशतक

पुरुषों में जतिन और नितिन ने जीता गोल्ड

National Judo Championships में पहले दिन पुरुषों के -60 किग्रा फाइनल में दिल्ली के जतिन टोकस ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल के विजेता जतिन ने पंजाब के शिव कुमार को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, शिव को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इसके अलावा सीआईफ के सचिन सिंह और आईटीबीपी के हाएश सिंह ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here