Home Asian Games Asian Games 2023: भारत के पदकवीरों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत, भव्य...

Asian Games 2023: भारत के पदकवीरों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत, भव्य समारोह की तैयारी

0
Asian Games 2023 Latest Update PM Modi will welcome India medal winners, preparations for grand ceremony

नई दिल्ली। Asian Games 2023 का आज समापन हो जाएगा। इन खेलों में भारत ने नया इतिहास रचा है और पदकों के मामले में ये एशियाड भारत के लिए सबसे सफल रहा है। भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक जीते हैं। भारतीय दल की इस शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्तूबर को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।’’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा , ‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि। मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’’

Asian Games 2023: ईरान से छीना सोना, कबड्डी का एशियाई चैंपियन बना भारत

’इस बार 100 पार’ का लक्ष्य पूरा

Asian Games 2023 में ’इस बार 100 पार’ का लक्ष्य लेकर उतरे भारतीय दल ने 107 पदक जीते हैं। आजादी के 75वें वर्ष के अमृतकाल में देश ने 19वें एशियाई खेलों में पदकों का शतक पूरा किया है। स्पर्धाओं के 13वें दिन भारत ने हॉकी के स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर पदकों की संख्या 95 तक पहुंचाई। 14वें दिन मिले 12 पदकों ने भारत के कुल पदकों की संख्या 107 तक पहुंचा दी।

Asian Games 2023: क्रिकेट का गोल्ड भारत के नाम, बैडमिंटन में भी जीता सोना

ऐसे चला पदकों का सिलसिला

Asian Games 2023 में भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच, 13वें दिन नौ और 14वें दिन 12 पदक मिले। 14वें दिन पांचवां पदक जीतने के साथ ही भारत के पदकों का शतक हो गया। भारत के पदकों का शतक कराने में तीरंदाजी और एथलेटिक्स में मिले पदकों का योगदान सबसे ज्यादा रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version