IND A vs SA A तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

98
IND A vs SA A 3rd odi today, team india eyeing for clean sweep, latest sports update
Advertisement

राजकोट। IND A vs SA A: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ओडीआई सीरीज समापन की दहलीज पर पहुंच गई है। तिलक वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब तक अपना दबदबा बनाए रखा है। सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर इंडिया-ए की टीम अजेय बढ़त बना चुकी है। अब तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है। इंडिया-ए इस मैच को भी जीतकर 3 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका-ए का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। फैंस की नजरें एक बार फिर रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह पर टिकी होंगी।

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराने में पाकिस्तान के पसीने छूटे, बाबर ने बनाया ‘जीरो’ का रिकॉर्ड

द. अफ्रीका के लिए आज सम्मान बचाने का मौका

दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी लय हासिल करना चाहेंगे। दोनों ही टीमों ने अब तक ओडीआई सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के खिलाडिय़ों के पास ओडीआई सीरीज से पहले सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का आखिरी मौका होगा। IND A vs SA A तीसरा अनऑफिशियल ओडीआई मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

Asia Cup Rising Stars: भारत की सेमीफाइनल में शानदार एंट्री, अब बांग्लादेश से टक्कर संभव

अब तक सीरीज में रहा है भारत का दबदबा

इंडिया ए ने इस सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा है। पहला मैच आसानी से जीतने के बाद दूसरे ओडीआई में साउथ अफ्रीका ए को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इंडिया ए की जीत के हीरो निशांत सिंधु और हर्षित राणा रहे। दोनों कुल मिलाकर 7 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका ए की कमर तोड़ दी। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक ठोककर सुनिश्चित किया कि इंडिया ए आसानी से मैच जीत जाए। IND A vs SA A इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 30.3 ओव में 132 रन पर आउट हो गई। प्रोटियाज टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूए बगैर आउट हो गए।

Babar Azam : ICC ने बाबर आज़म पर लगाया जुर्माना, मिला एक डिमेरिट पॉइंट

IND A vs SA A ओडीआई सीरीज में दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत ए: ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, ईशान किशन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, मानव सुथार।

साउथ अफ्रीका ए: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डियान फॉरेस्टर, डेलानो पोटगिएटर, प्रेनेलन सुब्रायेन, नकाबायोमजी पीटर, लुथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन, जेसन स्मिथ, ब्योर्न फोर्टुइन, त्शेपो मोरेकी, रुबिन हरमन, तियान वान वुरेन, मिहलाली मपोंगवाना, क्वेना मफाका, कोडी यूसुफ।

Share this…