Naseem Shah के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, खुद रावलपिंडी में; फंसा परिवार

11
Advertisement

इस्लामाबाद। Naseem Shah: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना के संबंध में 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार लोवर दीर के मयार में स्थित नसीम शाह के घर के मेन गेट पर गोलियां चलाई गईं। मेन गेट, खिडक़ी और वहां खड़ी एक कार पर भी फायरिंग हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर गोलीबारी की। उनके घर के मुख्य द्वार, खिडक़ी और वहां खड़ी कार पर भी गोलियां चलीं। मयार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच जारी है।

फायरिंग के बाद घर को हुआ बड़ा नुकसान

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियों के प्रभाव से लोहे से बने मेन गेट में कई सारे छेद हो गए हैं। दूसरी ओर वहां खड़ी एक काले रंग कि गाड़ी की छत को क्षति पहुंचाई गई है। सोशल मीडिया पर एक दावे अनुसार पुलिस वहां पहुंची उससे पहले हमलावर मौके से फरार हो गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक Naseem Shah के घर पर खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिसमें कई सारी चीजों को नुकसान पहुंचा। हमले में नसीम शाह के घर की खिडक़ी, मेन गेट और गाडिय़ों की पार्किंग वाली जगह को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

PAK vs SL वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जीत की लय बराकरार रखने उतरेंगी दोनों टीमें

हमले के वक्त पाक टीम के साथ थे नसीम शाह

जहां तक Naseem Shah की बात है, हमले के वक्त वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रावलपिंडी में मौजूद थे। वो फिलहाल टीम के साथ बने हैं। नसीम शाह को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए पाक टीम में चुना गया है, जिसके मुकाबले 11 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद नसीम शाह 3 देशों के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। टी20 सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम जिम्बाब्वे की होगी। टी20 सीरीज के मुकाबला रावलपिंडी और लाहौर में 17 से 29 नवंबर के बीच खेले जाएंगे।

Mo. Shami के आरोपों पर बीसीसीआई का जवाब, इंग्लैंड दौरे पर खेलने से खुद किया था इंकार

सुरक्षित बताया जा रहा नसीम शाह का परिवार

हमले के वक्त Naseem Shah का परिवार घर पर ही था। मगर गनीमत ये रही कि इसमें उनकी जान पर कोई आंच नहीं आई। परिवार के सभी लोग हमले से सहम जरूर गए मगर सुरक्षित हैं। पुलिस ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद पुलिस ने नसीम शाह के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नसीम शाह का घर लौटने का कोई इरादा नहीं है और वह टीम के साथ बने रहेंगे।

Share this…