टोक्यो। World Athletics Championships : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष 12 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम एक्शन में हैं। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था। फाइनल कल गुरूवार को खेला जाएगा।
Defending champion Neeraj Chopra makes it into the Men’s Javelin Throw Final with a throw of 84.85m 💪#IndiainWCHTokyo #IndianAthletics #WCHTokyo25 #AFI pic.twitter.com/NiNGhwwpp8
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 17, 2025
नीरज ने नहीं किया दूसरा थ्रो
World Athletics Championship: आज इतिहास रचेंगे नीरज चोपड़ा, गोल्ड पर नजरें, पाक बनेगा बाधा!
अपने पहले ही प्रयास में क्वालिफिकेशन मार्क को पार करने के बाद नीरज ने दूसरा प्रयास ही नहीं किया। क्वालिफिकेशन दौर में पहले थ्रो के बाद नीरज जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर थे। वेबर ने अपने पहले प्रयास में 87.21 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। भारत के सचिन यादव का पहला प्रयास 83.67 मीटर का और दूसरा प्रयास 80.16 मीटर का रहा।
Neeraj Chopra is locked in and ready to defend his World Athletics Championship crown in Tokyo! 🇮🇳🔥
From a 57-day camp in Czech Republic under legend Jan Jelezny 🇨🇿 to smashing the 90m mark this year, Neeraj is sharper than ever. 💪✨
India’s golden boy is all about… pic.twitter.com/UGWqAFhrPn
— SAI Media (@Media_SAI) September 17, 2025
फाइनल में क्वालिफिकेशन के तरीके
World Athletics Championships में जेवलिन थ्रो इवेंट में दोनों ग्रुप से एथलीट्स को तीन-तीन प्रयास मिलेंगे। या तो एथलीट्स को 84.50 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार करना होगा या फिर जितने एथलीट्स क्वालिफिकेशन मार्क पार करते हैं, उसके बाद उन्हें शीर्ष-12 में रहना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर दोनों ग्रुप्स को मिलाकर पांच एथलीट क्वालिफिकेशन मार्क पार कर लेते हैं। तो फिर बाकी बचे एथलीट्स का सर्वश्रेष्ठ देखा जाएगा और उसमें से शीर्ष सात थ्रो वाले को फाइनल में एंट्री मिलेगी।
World Athletics Championship: कदमों में दुनिया, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास; बने वर्ल्ड चैम्पियन
ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम भी प्रतियोगिता का हिस्सा
पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम भी World Athletics Championships 2025 का हिस्सा हैं और वह लंबे आराम के बाद कोई टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वह ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ उतरेंगे। नीरज और अरशद की भिड़ंत गुरुवार को फाइनल में होने की उम्मीद है। यह दोनों का 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहला आमना-सामना होगा। उस मुकाबले में अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर पर रुके थे।