नई दिल्ली। World Squash Junior Championships : भारत की युवा स्क्वैश सनसनी अनाहत सिंह ने कैरो में आयोजित विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अनाहत सिंह को सेमीफाइनल मुकाबले में मिस्र की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। यही कारण रहा कि वो खिताबी दौड़ से बाहर हो गईं और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में मिस्र की नाडिएन एलहमामी ने अनाहत को 6-11, 12-14, 10-12 से शिकस्त दी।
Badminton Asia Junior Championship : भारत की तन्वी शर्मा और वेन्नाला ने जीते कांस्य पदक
World Squash Junior Championships के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही 17 वर्षीय अनाहत 2010 में दीपिका पल्लीकल के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं थीं। अगर वह जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं।