Abu Dhabi T10: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, मच गया बवाल

105
Advertisement

दोहा। Abu Dhabi T10: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय खिलाडिय़ों ने क्रिकेट फील्ड पर कई तरह से पाकिस्तान का बॉयकॉट किया था। इसकी शुरुआत हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे सीनियर खिलाडिय़ों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने के फैसले के साथ किया था। राष्ट्रीय भावनाओं का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों में ‘खून और पसीना एक साथ नहीं रह सकते’।

उनके बहिष्कार के कारण भारतीय चैंपियंस टीम को सेमीफाइनल से हटना पड़ा, जिससे पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया। इस मुहिम को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली पुरुष टीम ने एशिया कप में आगे बढ़ाया था, खिलाडिय़ों के बीच नो हैंडशेक विवाद ने इस दौरान खूब सुर्खियां बटौरी थी।

Asia Cup Rising Stars: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, अब खिताब से दो कदम दूर भारत

हरभजन सिंह की हाथ मिलाते हुए तस्वीर वायल

हालांकि अब सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने हंगामा मचा दिया है। यह तस्वीर Abu Dhabi T10 लीग की है। तस्वीर में भज्जी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, 16 नवंबर को श्रीलंका के कटुनायके स्थित बीओआई क्रिकेट स्टेडियम में ब्लांड महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने हाथ मिलाया।

Abu Dhabi T10 league के पांचवें संस्करण का आगाज 19 नवंबर से  

भारत ने शानदार जीत हासिल की और एक ही बस में साथ-साथ यात्रा करने वाली दोनों टीमों ने एक-दूसरे को संक्षिप्त बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत की जीत की सराहना की, जबकि भारतीय कप्तान दीपिका ने पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की।

IND vs SA: गुवाहाटी में भी होगा कोलकाता जैसा पिच, मिलेगा जबर्दस्त टर्न और बाउंस!

प्लेयर ऑफ द मैच बना था पाक प्लेयर

बात Abu Dhabi T10 के इस लीग मुकाबले की करें तो, नॉर्दर्न वॉरियर्स ने एस्पिन स्टैलियंस को चार रनों से हराया। उन्होंने एक विकेट पर 114 रन बनाए और स्टैलियंस के सात विकेट पर 110 रन बनाने के बावजूद स्कोर को बचा लिया। वॉरियर्स के लिए शाहनवाज दहानी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मात्र 10 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान हासिल किया।

स्टैलियंस की कप्तानी कर रहे हरभजन सिंह ने एक ओवर में आठ रन दिए और बल्लेबाजी करते हुए एक रन पर रन आउट हो गए। इस मुकाबले के बाद ही हरभजन सिंह की हाथ मिलाते हुए तस्व्ीर सामने आई और बवाल मच गया।

Share this…