Hockey India League पर मंडऱाया संकट, लगातार तीसरी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से हटी

527
Hockey India League UP Rudras withdraws from tournament due to financial concerns, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey India League: हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को बड़ा झटका लगा है। वित्तीय स्थिरता को लेकर हॉकी इंडिया के साथ पैदा मतभेदों के बाद उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी यूपी रुद्रास प्रतियोगिता से हट गई है। खबर के अनुसार 24 सितंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन से कुछ दिन पहले लिए गए इस फैसले की जानकारी हॉकी इंडिया को दी गई। यदु स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली यूपी रुद्रास इस साल की शुरुआत में नए सिरे से तैयार किए गए एचआईएल के पहले सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी। इस टीम में कई शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे।

रिप्लेसमेंट मिलने तक लीग में रहेंगी 7 टीमें

यूपी रुद्रास के हटने से जब तक कोई रिप्लेसमेंट टीम या नया मालिक नहीं मिल जाता, तब तक पुरुष Hockey India League में सात टीमें रह जाएंगी। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीजन शुरू होने से पहले कोई समाधान निकल आएगा। भोला नाथ सिंह ने बताया कि उन्हें टीम मालिकों से एक ईमेल मिला। हम स्थिति संभाल लेंगे, लीग जारी रहेगी। हालीांकि जब यूपी रुद्रास से संपर्क किया गया तो टीम के एक पदाधिकारी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि बाद में एक बयान जारी किया जाएगा। दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चलने वाले पहले सीजन में टीमों ने लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें 7 करोड़ रुपये की फ्रेंचाइजी फीस, वेतन के रूप में 4 करोड़ रुपये और संचालन लागत शामिल थी।

Tokyo Olympics से हटे Roger Federer, जानिए क्यों ?

Korea Open: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कल से, प्रणय-आयुष करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

लीग से हटने वाली तीसरी फ्रेंचाइजी है यूपी रुद्रास

Hockey India League से सिर्फ एक सीजन के बाद हटने वाली यूपी रुद्रास तीसरी फ्रेंचाइजी है। तीनों फ्रेंचाइजी के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजियों ने ‘नाजुक वित्तीय स्थिति’ को लेकर चिंता जताई है। पहला सीजन सिर्फ राउरकेला में खेला गया था। मतलब फ्रेंचाइजियां टिकटों से होने वाली आय का फायदा नहीं उठा पाई और पर्याप्त धन नहीं जुटा पाईं, क्योंकि वे अपने बेस से हजारों मील दूर खेल रही थीं। एक फ्रेंचाइजी के पदाधिकारी ने बताया, ‘बिना यह जाने कि स्थायित्व के लिए दीर्घकालिक योजनाएं क्या हैं, टीमों के लिए हर साल 14-15 करोड़ रुपये गंवाना मुश्किल है।

Rajasthan vs Punjab : प्रैक्टिस मैच में दीपक-अनिरुद्ध ने ठोके शतक, राजस्थान ने पहली पारी में बनाए 474 रन

हम किसी को लिखित में नहीं दे सकते: भोलानाथ

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने Hockey India League शुरू होने से पहले सभी टीमों के साथ अपने अनुमान साझा किए थे। भोला नाथ सिंह ने कहा, ‘हमने उन्हें बताया था कि पहले दो सीजन कठिन होंगे और तीसरे सीजन से चीजें बदल सकती हैं। अगर कोई हमसे लिखित में चाहता है, तो हम उसे नहीं दे सकते।’ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के अनुसार, विशाखापत्तनम स्थित टीम गोनासिका ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए पुरुष लीग से नाम वापस ले लिया है। महिला वर्ग में, नवोयम स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली ओडिशा वॉरियर्स ने भी नाम वापस ले लिया है। ओडिशा वॉरियर्स ने ही सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराकर एचआईएल जीता था।

Share this…