राजगीर। Hockey Asia Cup में सुपर- 4 का आखिरी मुकाबला आज भारत और चीन के बीच खेला जाएगा। फाइनल में जीत के लिए भारत को महज ड्रॉ की दरकार है। हालांकि भारतीय टीम मैच जीतकर पूरे अंकों के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी।
Hockey Asia Cup 2025 के इस मुकाबले में भारतीय टीम की अनुभव और रणनीति चातुर्य और चीनी खिलाड़ियों की स्पीड और पावर की सीधी भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। साउथ कोरिया के खिलाफ लड़खड़ाने वाली भारतीय टीम ने मलयेशिया पर 4-1 की दमदार जीत से दिखा दिया है कि इस बार चैंपियन बनना ही है। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं।
हर खिलाड़ी ने दिखाई अपनी फॉर्म
भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने अभी तक Hockey Asia Cup में अपने चयन को सही साबित किया है। मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शीलानंद लकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने अहम मौके पर गोल दागे हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी ड्रैग फ्लिक की ताकत दिखाई है। डिफेंस में संजय, जुगराज, जरमनप्रीत और अमित रोहिदास की साझेदारी मजबूत दीवार साबित हो रही है, जबकि गोलपोस्ट पर सूरज करकरा और किशन पाठक से पार पाना आसान नहीं दिख रहा है।
US Open: कार्लोस अल्काराज का धमाका, जोकोविच को हराकर फाइनल में पहुंचे
चीन नहीं है आसानी चुनौती
Hockey Asia Cup में भारत का जीत के साथ आगाज, चीन को 4-3 से दी शिकस्त, हरमन की हैट्रिक
Hockey Asia Cup Super 4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम, चीन को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। साउथ कोरिया इसका खामियाजा भुगत चुका है। जिसा साउथ कोरिया ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत को बांधकर रखा, उसे चीन ने एतरफा शिकस्त दी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि चीन कोरिया को 3-0 से हरा देगा। चीन ने अपनी गति और सटीक पास से कोरिया की डिफेंस को बिखेर दिया। उनके पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ चेन बेनहाई और स्ट्राइकर गाओ जियेशेंग बेहतर तालमेल बना रहे हैं। कप्तान आओ वेइबाओ की अगुवाई में उनका डिफेंस भी बेहतरीन है।
भारत को बनानी होगी बेहतर रणनीति
चीन की चुनौती को ध्वस्त करने के लिए भारत को बेहतरीन रणनीति पर काम करना होगा। भारत हाइ प्रेस और तेज पासिंग पर भरोसा करता है। रोटेटिंग मिडफील्ड योजना से विरोधी टीम पर दबाव पड़ सकता है। सुखजीत की गति और हरमनप्रीत के सटीक पेनल्टी कॉर्नर भारत के अचूक हथियार होंगे। चीन के काउंटर हमलों को रोकने के लिए भारतीय डिफेंडर को हाफ लाइन पर क्लीन टेकलिंग करनी होगी।
RCA : जयदीप बिहाणी के फैसलों पर गाज, आरसीए की AGM ने खारिज किए पूर्व कमेटी के फैसले
फाइनल में पहुंचने के लिए ड्रॉ पर्याप्त
Hockey WC 2023: इंग्लैंड पर फतह करने उतरेगा भारत, स्पेन की भिड़ंत वेल्स से
अब नजर डालते हैं Hockey Asia Cup फाइनल के समीकरणों पर। को फाइनल में पहंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार है। जबकि चीन को हर हाल में जीत चाहिए। भारतीय कह उम्मीदें हरमनप्रीत और जुगराज के ड्रैग फ्लिक, सुखजीत की रफ्तार, अभिषेक और मंदीप की गोल बदलने क्षमता पर टिकी हैं। जबकि चीन के पास चेन बेनहाई का कॉर्नर और गाओ जियेशेंग का तेज फिनिशिंग हुनर है। लिहाजा मुकाबला रोचक होगा।