जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा (AGM) शुक्रवार को आयोजित की गई। आरसीए एकेडमी में आयोजित इस एजीएम में जयदीप बिहाणी के नेतृत्व वाली पूर्व एडहॉक कमेटी के सभी निर्णयों को निरस्त कर दिया। बिहाणी के कार्यकाल के दौरान गठित की गई सभी कमेटियों, लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति को भी खारिज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त आरसीए के पूर्व सचिव द्वारा बिना अधिकार जिन जिला संघों को मान्यता दी गई थी, उनकी मान्यता भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई। कुल मिलाकर बिहाणी के नेतृत्व में गठित RCA एडहॉक कमेटी के कार्यकाल के दौरान लिए गए निर्णयों को रद्द कर दिया गया।
हालांकि इस संबंध में एडहॉक कमेटी के पूर्व कन्वीनर जयदीप बिहाणी का कहना है कि उनके कार्यकाल में तो किसी नये जिले को मान्यता दी ही नहीं गई। एडहॉक कमेटी के गठन के बाद भवानी सामोता द्वारा नये जिलों को मान्यता देने के निर्णय को तो कमेटी की पहली बैठक में ही तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था।
RCA एडहॉक कमेटी संयोजक डीडी कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई एजीएम में कमेटी सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवाड़ी और मोहित यादव के साथ ही सभी जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मीटिंग में राज्य के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व वरिष्ठ खेल प्रशासकों को श्रद्धांजलि देते हुए हुनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
ENG vs SA: अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को रौंदा, 27 साल बाद यहां सीरीज जीतकर मचाया धमाल
भाजपा विधायक पर भाजपा के ही नेता हमलावर
एजीएम के दौरान पूर्व कमेटी के कार्यकाल के दौरान क्रिकेट गतिविधियों को लेकर जयदीप बिहाणी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधने की कोशिश की गई। साथ ही वर्तमान कमेटी के कार्यकाल से उसकी तुलना की जाने लगी। इस पर श्रीगंगानगर के विनोद सहारण ने आपत्ति जताई कि बिहाणी भी सरकार के नुमाइंदे हैं। उन्होंने सरकार के ही निर्देशों पर काम किया। ऐसे में उन पर अनर्गल टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
दिवंगत खिलाड़ियों- प्रशासकों को दी श्रद्धांजलि
बैठक में राजस्थान के दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खिलाड़ी हनुमंत सिंह, पार्थसारथी शर्मा और सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट के विकास में योगदान देने वाले पूर्व प्रशासकों महाराणा भगवत सिंह, पी एम रूंगटा, राज सिंह डूंगरपुर, कमल मोरारका, किशन रूंगटा, मानवेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह राठौर, अशोक ओहरी और राकेश अग्रवाल को भी याद किया गया।
वित्तीय अनियमितताओं की जांच होगी
आरसीए की एजीएम में सभी जिला संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के दौरान ये बात भी उठी कि कई स्तरों पर वित्तीय अनियमितताएं की जा रही है। ऐसे में एडहॉक कमेटी सदस्यों ने कहा कि क्रिकेट को लेकर जो भी वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी है उसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाएगी। इसके अलावा जिलों में जल्द ही चुनाव करवा कर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवाने की तैयारी भी शुरू होगी।