टोक्यो। World Athletics Championships : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के फाइनल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। अपने खिताब का बचाव करने उतरे नीरज फाइनल में महज 84.03 मीटर का ही थ्रो कर सके और 8वें स्थान पर रहे। ये हाल के कुछ सालों में नीरज का सबसे खराब प्रदर्शन है। वहीं भारत के दूसरे एथलीट सचिन यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सचिन हालांकि पदक तो नहीं जीत सके लेकिन 86.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से चौथे स्थान पर रहे।
Tokyo Olympics: ये खिलाड़ी दिला सकता है एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड
A 4th-place finish for Sachin Yadav in his World Championships debut, with a Personal Best of 86.27m on the biggest stage. 👏🇮🇳#IndiainWCHTokyo #IndianAthletics #WCHTokyo25 #AFI pic.twitter.com/tEosjQ5eth
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 18, 2025
वालकोट बने World Athletics Championships के चैंपियन
त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वालकोट ने World Athletics Championships में जेवलिन थ्रो का गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 88.16 मीटर का थ्रो किया। वहीं एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया।
Neeraj Chopra finishes 8th in Men’s Javelin Throw at the World Athletics Championships in Tokyo.
This is his first finish outside the Top 2 since his bronze at the Kourtane Games, Finland, back in June 2021.#IndiainWCHTokyo #IndianAthletics #WCHTokyo25 #AFI pic.twitter.com/DqnIfSZYCd
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 18, 2025
नीरज और ओलंपिक चैंपियन नदीम से बेहतर सचिन
World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा के साथ ही पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने भी काफी खराब प्रदर्शन किया। नीरज ने पहले प्रयास में 83.65 मीटर का थ्रो किया लेकिन अरशद इतना भी नहीं फेंक सके। वहीं सचिन यादव ने शानदार शुरुआत की और 86.27 मीटर का थ्रो किया और वह पहले प्रयास में वह दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने दूसरे प्रयास में 84.03 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। सचिन दूसरे प्रयास में फाउल कर बैठे।
चौथे प्रयास में थमा नदीम का सफर
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दूसरे प्रयास में फाउल के बाद तीसरे प्रयास में 82.75 मीटर का थ्रो किया, जबकि भारत के नीरज ने फाउल किया। भारत के एक अन्य एथलीट सचिन यादव ने तीसरे प्रयास में 85.71 मीटर का थ्रो किया। सचिन ने पहले तीन थ्रो में अच्छा प्रदर्शन किया। शीर्ष 10 एथलीटों ने चौथे प्रयास के लिए क्वालिफाई किया और सबसे पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम आए, लेकिन चौथे प्रयास में फाउल कर बैठे। पाकिस्तान के पेरिस ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम का सफर चौथे प्रयास में ही समाप्त हो गया। नीरज ने इस प्रयास में 82.86 मीटर का थ्रो किया। भारत के सचिन यादव ने 84.90 मीटर का थ्रो किया।
RCA : U-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जोधपुर ने जीता, फाइनल में बीकानेर को 5 विकेट से हराया
पदक से चूके सचिन
नीरज भले ही बाहर हो गए, लेकिन भारत के सचिन यादव ने पांचवें प्रयास में भी प्रभावित किया और 85.96 मीटर का थ्रो किया। सचिन के पास अंतिम प्रयास में पदक जीतने का मौका था, लेकिन 80.95 मीटर का थ्रो किया और वह 86.26 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे। सचिन World Athletics Championships में पदक हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पहचान बनाई। सचिन का यह प्रदर्शन उनका निजी सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा।