U20 World Wrestling Championships में काजल का जलवा, चीनी पहलवान को हराकर जीता गोल्ड

959
U20 World Wrestling Championships Kajal becomes Champion, Beats Liu Yuqi, latest sports News
Advertisement

समोकोव। U20 World Wrestling Championships: भारत की युवा पहलवान काजल ढोचक ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गदर काट दिया। उन्होंने शुक्रवार को बुल्गारिया के समोकोव में महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन और 2024 कैडेट विश्व चैंपियन काजल ने कठिन फाइनल मुकाबले में चीनी पहलवान को मात दी। वह लियू युकी को 8-6 से हराकर चैंपियन बनीं। वह 2025 में भारत की दूसरी अंडर-20 विश्व चैंपियन बनीं। महिलाओं की स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड तपस्या गहलावत ने दिलाया था।

भारत ने हासिल किए कुल सात पदक

इसके अलावा श्रुति और सारिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीते जिससे भारत को महिला स्पर्धा में उपविजेता रहा। श्रुति ने जर्मनी की जोसेफिन रेन्श के खिलाफ कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में पूर्ण नियंत्रण रखते हुए 6-0 से जीत हासिल की। वहीं, सारिका ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पोलैंड की इलोना वालचुक के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता (11-0) से जीत दर्ज की। भारत की महिला टीम ने कुल सात पदक हासिल किए। जापान की महिला टीम ने U20 World Wrestling Championships में अपना खिताब बरकरार रखा।

Ball badminton : स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जयपुर में चयन ट्रायल 24 को

पुरुष वर्ग में कमाल नहीं दिखा सके भारतीय पहलवान

भारत के सूरज (60 किग्रा) ने फ्रांसीसी पहलवान लुकास ग्रासो को 1-1 से हराकर ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीता। हालांकि, प्रिंस (82 किग्रा) इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। वह जापान के ताइजो योशिदा से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए। U20 World Wrestling Championships में अनुज (67 किग्रा) और नमन (97 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में हारकर दिन की शुरुआत में ही बाहर हो गए। अनुज चीन के झाओयान लियू से तकनीकी श्रेष्ठता (0-9) से हार गए जबकि नमन को क्रोएशिया के आंद्रेज रोडिन ने बाहर कर दिया। बाद में लियू क्वार्टर फाइनल में गिरकर हार गए जिससे भारतीय पहलवान के लिए रेपेचेज का रास्ता बंद हो गया।

Asian Shooting Championship : एलावेनिल वालारिवान ने दिलाया भारत को स्वर्ण पदक

72 किग्रा भारवर्ग में विनीत भी बाहर

विनीत भी U20 World Wrestling Championships से बाहर हो गए, जो 72 किग्रा प्रतियोगिता में मिस्र के मोहम्मद शबाम इब्राहिम से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए। अनिल मोर (55 किग्रा) ने अजरबैजान के तुरान दशदामिरोव के खिलाफ शानदार प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला लड़ा, लेकिन मानदंडों के आधार पर 9-9 से हार गए। उन्होंने बुल्गारिया के योर्डन टोपालोव को 8-0 से हराया था। अजरबैजानी पहलवान ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और भारतीय पहलवान को कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने के लिए रेपेचेज मुकाबला खेलने का मौका मिला।

Share this…