China Masters 2025 के र्क्वाटर फाइनल में पीवी सिंधू, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अंतिम 8 में

433
China Masters 2025, PV Sindhu, Satwik-Chirag enter in quarter finals, latest sports news
Advertisement

शेनझेन (चीन)। China Masters 2025 : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधू ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-15, 21-15 से शिकस्त दी। यह मुकाबला सिर्फ 41 मिनट चला। अब थाई खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 6-5 हो गया है। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी गुरुवार को सीधे गेम में जीत के साथ China Masters 2025 Badminton टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

सिंधू का अगला मुकाबला टॉप सीड से!

French Open 2022 Badminton: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, जीत लिया युगल खिताब

China Masters 2025 के क्वार्टर फाइनल में सिंधू की भिड़ंत कोरिया की शीर्ष वरीय एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। यह मुकाबला सिंधू के लिए कड़ा हो सकता है क्योंकि एन से यंग दुनिया की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी मानी जाती हैं। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद सिंधू ने कहा, ’मैं जीत से खुश हूं और मेरे लिए शुरुआत से ही सतर्क रहना और अपना शत-प्रतिशत देना बेहद जरूरी था। पहला गेम जीतने के बाद मैं दूसरे गेम में ज्यादा सतर्क थी। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे खुशी है कि मैं जीत हासिल करने में सफल रही।’

World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने किया निराश, 8वें स्थान पर रहे, सचिन यादव चमके

सात्विक-चिराग भी अंतिम 8 में

China Open Badminton: भारतीय शटलर्स ने किया निराश, सेन-प्रणय और राजावत पहले दौर में ही बाहर

सात्विक-चिराग की जोड़ी भी China Masters 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी सियांग चिएह चियू और वांग ची-लिन को 32 मिनट में 21-13, 21-12 से हराया। सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस वर्ष दूसरी बार चीनी ताइपे की जोड़ी को हराया। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हांगकांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 32 में चियु और वांग को तीन गेम में हराया था। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना चीन के रेन जियांग यू और झी हाओनान से होगा।

Share this…