RCA : अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में जालौर की झालवाड़ पर रोमांचक जीत

333
RCA, Jalore thrilling win over Jhalawar in the Under-23 Cricket Championship, latest cricket news
Advertisement

जयपुर। RCA की राज्यस्तरीय अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को जालौर ने रोमांचक संघर्ष में झालावाड़ को 7 रनों से शिकस्त दी। एक समय झालावाड़ की टीम जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही थी। लेकिन जालोर की अनुशासित गेंदबाजी ने झालवाड़ को लक्ष्य से पहले ही समेट दिया और शानदार जीत दर्ज की।

World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने किया निराश, 8वें स्थान पर रहे, सचिन यादव चमके

जालौर ने दिया 137 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जालौर टीम की बल्लेबाजी साधारण रही। पूरी टीम 28.3 ओवर्स में 136 रन बनाकर सिमट गई। जालोर के लिए मुकेश कुमार ने 45 रनों की पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे। जबकि दीपक माली ने 20 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन

जालोर की टीम बड़ लक्ष्य देने में तो असफल रही लेकिन टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 137 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी झालावाड़ को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। मुकेश कुमार की अगुवाई में जालोर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाले और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया। इसी के चलते झालावाड़ की टीम 34.2 ओवर्स में महज 129 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

जालौर की ओर से मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। वहीं, अभय राज सिंह और यशोवर्धन जोशी ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Share this…