Pro kabaddi 2025 : हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक संघर्ष में दी गुजरात जाएंट्स को मात

611
Pro kabaddi 2025, Haryana Steelers defeated Gujarat Giants by 40-37 in a thrilling match, latest sports news
Advertisement

जयपुर, 15 सितंबर। Pro kabaddi 2025 : मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने पांच सुपर टैकल के दम पर सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए Pro kabaddi 2025 के 33वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 40-37 से हरा दिया।

हरियाणा की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि गुजरात को छह मैचों में पांचवीं हार मिली है। हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के अलावा डिफेंस मे कप्तान जयदीप (6) और राहुल सेतपाल (3) ने शानदार खेल दिखाया। विनय ने भी 8 अंक लेकर एचएस राकेश (14) और हिमांशु सिंह (6) के शानदार प्रदर्शन को फीका कर दिया।

पहले हाफ में जबरदस्त वापसी

Pro kabaddi 2025 के 33वें मैच की शुरुआत में हरियाणा 1-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन सुपर टैकल की बदौलत टीम ने वापसी की। लगातार तीन सुपर टैकल करते हुए हरियाणा ने स्कोर 11-8 कर बढ़त बना ली। ब्रेक से पहले दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। राकेश की अगुवाई में गुजरात ने आलआउट लेकर स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया, लेकिन हाफटाइम तक हरियाणा फिर से हावी रही और 25-20 की बढ़त बना ली।

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने दी एशिया कप से हटने की धमकी, मैच रेफरी को हटाने पर अड़ी PCB

दूसरे हाफ में फिर बढ़ी रोमांचकता

Pro Kabaddi 2025 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने लहराया जीत का परचम, यूपी को 41-29 से मात

हाफटाइम के बाद राकेश ने अपना सुपर-10 पूरा किया, लेकिन हरियाणा के शिवम पटारे ने लगातार अंक लेकर फासला बढ़ा दिया। गुजरात ने आखिरी पांच मिनट में जोरदार वापसी की और आलआउट लेकर स्कोर 33-33 से बराबर कर दिया।

जयदीप के पांचवें सुपर टैकल और डू-ऑर-डाई रेड पर मयंक को आउट कर हरियाणा ने स्कोर 38-34 कर दिया। गुजरात ने आखिरी मिनटों में संघर्ष जरूर किया, लेकिन हरियाणा ने तीन अंकों की बढ़त बनाए रखी और मुकाबला 40-37 से जीत लिया।

Pro kabaddi 2025 : मैच का स्कोरकार्ड

टीम स्कोर सुपर टैकल आलआउट
हरियाणा स्टीलर्स 40 5 1
गुजरात जाएंट्स 37 1 2

Share this…