जयपुर। Pro Kabaddi 2025 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज को 41-29 से हराकर Pro Kabaddi 2025 (PKL) सीज़न 12 में पहली घरेलू जीत दर्ज की। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नितिन कुमार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 पूरा किया, जबकि ईरानी ऑल-राउंडर अली सामदी ने भी 9 अंक अपने नाम किए।
डिफेंस में भी जयपुर की टीम प्रभावी रही। रेज़ा मिरबघेरी ने चार टैकल अंक जुटाए, जबकि दीपांशु खत्री और आर्यन कुमार ने तीन-तीन टैकल अंक लिए। यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा ने शानदार संघर्ष करते हुए 15 अंक और सीज़न का चौथा सुपर-10 हासिल किया। कप्तान सुमित सांगवान ने भी चार टैकल अंक जुटाए, लेकिन उनकी मेहनत जीत में नहीं बदल सकी।
मैच की शुरुआत में यूपी की बढ़त़
मुकाबले की शुरुआत में यूपी योद्धाज ने आक्रामक रुख दिखाया। शिवम चौधरी ने बोनस अंक से खाता खोला, वहीं भवानी राजपूत ने दो अंक की रेड करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। गगन गौड़ा ने भी लगातार अंक लेकर जयपुर की डिफेंस लाइन को दबाव में डाला।
BCCI अध्यक्ष की रेस में हरभजन सिंह की एंट्री, सौरव गांगुली से सामना संभव
नितिन और सामदी ने करवाई जयपुर की वापसी
इसके बाद जल्द ही नितिन कुमार और अली सामदी ने मोर्चा संभाल लिया। सामदी ने शानदार दो अंकों की रेड के साथ स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद रेज़ा मिरबघेरी के टैकल से जयपुर ने पहला ऑल-आउट किया और टाइमआउट तक तीन अंकों की बढ़त बना ली।
Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने निकाली दिल्ली की दबंगई
जयपुर की जोड़ी-सामदी और मिरबघेरी-ने दोनों छोर पर कमाल दिखाया। सामदी ने एक और दो अंकों की रेड के साथ दूसरा ऑल-आउट कराया और स्कोर 10 अंकों के अंतर तक पहुँचा दिया। पहले हाफ के अंत में जयपुर मज़बूती से 23-12 की बढ़त बना चुका था।
Hong Kong Open : फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को शिकस्त
दूसरे हाफ में गगन का दमदार खेल
दूसरे हाफ में गगन गौड़ा ने आक्रामक अंदाज़ में वापसी की कोशिश की। उन्होंने लगातार सफल रेड्स करते हुए यूपी के लिए अंक जुटाए। कप्तान सुमित सांगवान ने भी टैकल अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की। हालांकि, दीपांशु खत्री के सुपर टैकल ने जयपुर को फिर से नियंत्रण में ला दिया।
Asian Games 2023: कबड्डी में भारत का शानदार आगाज, बांग्लादेश को 55-18 से रौंदा
इसके बाद जयपुर ने खेल की रफ़्तार धीमी कर दी और अपनी दस अंकों की बढ़त बनाए रखी। यूपी की ओर से सुमित ने चार टैकल अंक लिए, मगर टीम आख़िरी क्वार्टर तक दो अंकों के अंतर से पीछे ही रही।
Women’s Hockey Asia Cup: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम, जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ मैच
जयपुर का दबदबा कायम
पिंक पैंथर्स ने इस मैच में पहली बार Pro Kabaddi 2025 में 10 टैकल अंक पूरे किए। वहीं गगन गौड़ा ने संघर्ष जारी रखते हुए सुपर-10 पूरा किया और आख़िर पलों में सुपर रेड भी की, लेकिन यह यूपी के लिए जीत में बदलने के लिए काफ़ी नहीं रहा।
अंतिम क्षणों में नितिन कुमार ने एक और सुपर-10 पूरा करते हुए टीम के लिए निर्णायक ऑल-आउट कराया और जयपुर ने 41-29 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।