Pro Kabaddi : 29 अगस्त से धमाकेदार शुरुआत, एक साल बाद जयपुर में भी लीग की वापसी

821
Advertisement

जयपुर। Pro Kabaddi लीग सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। हरियाणा स्टीलर्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर सीजन 12 में खेलने उतरेगी। प्रो कबड्डी के 12वें सत्र की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित की गई थी। जिसमें रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों ने एक-एक करोड़ रूपए से अधिक के अनुबंध हासिल किए थे।

जयपुर में एक साल बाद Pro Kabaddi की वापसी हो रही है। सीजन 12 के सेकंड फेज की शुरूआत 14 सितंबर से जुयपर में होगी। राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने बताया कि पीकेएल-12 का सेकंड फेज जयपुर में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के पहले संस्करण में चैंपियन बनी थी। इसके बाद 9वें सीजन में भी पिंक पैंथर्स चैंपियन बनी। जयपुर पिंक पैंथर्स का होम ग्राउंड भी है।

Kabaddi : राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास, प्रथम U-18 यूथ नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

राजस्थान के 8 खिलाड़ी 1 प्रो कबड्डी के 12वें सीजन में

Pro Kabaddi सीजन 12 में राजस्थान के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें नीलामी में अलग-अलग टीमों ने खरीदा है। राजस्थान के एकमात्र करोड़पति खिलाड़ी सचिन तंवर पुणेरी पलटन से खेलेंगे, जबकि जयभगवान को तेलुगु टाइटंस, महिपाल को बेंगलुरु बुल्स, लोकेश घोसालिया को यू मुम्बा, मंजीत को व बंगाल वारियर्स, गंगाराम को यूपी योद्धा, नितिन को जयपुर पिंक पैंथर्स और रोहित बेनीवाल को तमिल ए थलाइवास ने खरीदा है।

Share this…