कतर। Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के विजेता का फैसला हो गया है। पाकिस्तान ने रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में बांग्लादेश की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। इस तरह मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां पाकिस्तान ने बाजी मारते हुए खिताब अपनी झोली में कर लिया।
𝐏𝐮𝐫𝐞 𝐣𝐮𝐛𝐢𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧 🥰#DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #GrandFinale #BANvPAK #ACC pic.twitter.com/WKdhvuCWqT
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 23, 2025
सुपर ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 6 रन
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान-ए के बल्लेबाज शाद मसूद और माज सदाकत ने मिलकर 4 गेंदों में 7 रन का टारगेट हासिल कर लिया। बता दें, पहले इस टूर्नामेंट को एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाता था, लेकिन इस बार से टूर्नामेंट का नाम Asia Cup Rising Stars कर दिया गया। पाकिस्तान ने तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले टीम साल 2019 और 2023 में चैंपियन बनी थी।
Presenting to you the 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 of the #DPWorldAsiaCupRisingStars2025 🇵🇰#BANvPAK #ACC pic.twitter.com/nQVIpigFUM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 23, 2025
पाकिस्तान की पारी 125 रन पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ए टीम का आगाज बेहद खराब रहा। 2 रन के स्कोर पर ही टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और 10.4 ओवर में आधी टीम 64 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद शाद मसूद और शाहिद अजीज ने मिलकर पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिए 24 गेंदों पर शानदार 41 रनों की साझेदारी की। इस तरह पाकिस्तान की टीम Asia Cup Rising Stars के फाइनल में 125 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया 132 पर ऑलआउट, इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त; चरम पर एशेज का रोमांच
खूब लड़ा बांग्लादेश लेकिन सपना टूटा
बांग्लादेश की ओर से रिपन मोंडोल ने Asia Cup Rising Stars के इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। रिपन मोंडोल ने 19वें ओवर में पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शाद मसूद ने बनाए। मसूद ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं, अराफात मिन्हास ने 25 और माज सदाकत ने 23 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के 125 रनों का पीछा करते हुए एक समय बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पुछल्ले बल्लेबाज रकीबुल हसन (24), अब्दुल गफ्फार सकलैन (नाबाद 16) और रिपन मोंडोल (नाबाद 11) ने तूफानी बैटिंग करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि, सुपर ओवर में तीनों बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फिर गया। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
