PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, जारी ट्राई सीरीज के बीच चयनकर्ता का इस्तीफा

83
PCB new drama in pakistan cricket, selector resigned in mid of series, latest sports update
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर कोई ना कोई नया ड्रामा जारी देखने को मिलता है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड जहां अपनी चौंकाने वाली नियुक्तियों से सभी को हैरान कर देता है। इसके बाद के परिणाम से भी काफी ड्रामा देखने को मिलता है। हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन और अंडर-19 टीमों का हेड नियुक्त किया था, जिसके बाद अब पीसीबी के इस फैसले को लेकर अजहर अली ने चयनकर्ता और यूथ डेवलपमेंट के हेड पोजीशन से अपना इस्तीफा दे दिया है।

Asia Cup Rising Stars: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, अब खिताब से दो कदम दूर भारत

लंबे समय से आ रही थी मतभेद की खबरें

खबर के अनुसार पिछले काफी से PCB और अजहर के बीच लगातार मतभेद देखने को मिल रहे थे, जिसमें सरफराज अहमद की नियुक्ति के बाद यह मामला और अधिक बढ़ गया। ऐसा माना जा रहा है कि अजहर को लगा कि सरफराज को एक ऐसे रोल में नियुक्त करना जो उनकी अपनी जिम्मेदारियों से काफी मिलता-जुलता है, जिससे उन्हें लगा कि उनकी स्थिति अब बर्दाश्त के बाहर हो गई है। इसके बाद अजहर ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपना इस्तीफा पीसीबी को भेज दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सरफराज अहमद की बात की जाए तो इस जिम्मेदारी को लेकर काफी चर्चा भी देखने को मिली क्योंकि सरफराज ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है।

IND vs SA: गुवाहाटी में भी होगा कोलकाता जैसा पिच, मिलेगा जबर्दस्त टर्न और बाउंस!

अजहर पुरुष नेशनल टीम के सिलेक्शन पैनल का थे हिस्सा

PCB ने साल 2024 अक्टूबर महीने में अजहर अली को पाकिस्तानी पुरुष नेशनल टीम के सिलेक्शन पैनल के मेंबर के तौर पर शामिल किया था, जिसके कुछ समय बाद उन्हें यूथ डेवलपमेंट हेड का रोल दिया गया था, जिसकी घोषणा बोर्ड ने सार्वजनिक तौर पर की थी। बता दें कि पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के लिए उनका अगला बड़ा टूर्नामेंट साल 2026 की शुरुआत में होने वाला आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप है, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तानी टीम को जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के साथ ग्रुप-बी में जगह मिली है।

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराने में पाकिस्तान के पसीने छूटे, बाबर ने बनाया ‘जीरो’ का रिकॉर्ड

आज ही होना है ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला

पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच आज शाम रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2025 में ही हरारे के मैदान पर खेला गया था जिसे मेहमान टीम श्रीलंका ने 17.4 ओवर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 192 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीता। बता दें कि ये मुकाबाला, एक तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा थे जिसे श्रीलंका ने ही 2-1 से जीतकर अपने नाम किया था। अब PCB में नए ड्रामे के बीच यह सीरीज भी प्रभावित हो सकती है।

Share this…