PAK vs SL : पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका, 6 साल बाद खेलेगी पाक में वनडे सीरीज, शेड्यूल घोषित

287
Advertisement

नई दिल्ली। PAK vs SL : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका की टीम इस साल नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। आगामी 11 से 15 नवंबर 2025 के बीच होने वाली इस PAK vs SL सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ICC का ऐलान, स्पेन में पहली बार आयोजित की जाएगी वनडे सीरीज

गौरलतब है कि श्रीलंका की टीम ने 2019 के बाद से पाकिस्तान में कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है। पिछली बार जब श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब तीन वनडे खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान ने 2-0 से PAK vs SL सीरीज अपने नाम की थी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Asia Cup 2025 से पहले ही टीम इंडिया ने दिखाए तेवर, संजू-जितेश पर असमंजस बरकरार

17 नवंबर से ट्राई सीरीज खेली जाएगी

PAK vs AFG: खिताबी मुकाबला आज शाम, एशिया कप से पहले ही चरम पर क्रिकेट का रोमांच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, सभी मैच केवल रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद 17 से 29 नवंबर के बीच पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी-20 ट्राई सीरीज भी खेली जाएगी।

Asia Cup 2025 : अफगानिस्तान से हिसाब चुकाने उतरेगा हांगकांग, एशिया कप में पहली जीत की तलाश

अक्टूबर में साउथ अफ्रीका करेगी पाकिस्तान का दौरा

PAK vs SL वनडे और ट्राई नेशन सीरीज से पहले पाकिस्तान साउथ अफ्रीका की टीम का मेजबानी करेगा। इसमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के दो टेस्ट मैच शामिल हैं। यह मुकाबले लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भिड़ेंगे। यह दौरा 4-8 नवंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ समाप्त होगा।

Share this…