Asia Cup का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के नाम, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

544
Asia Cup afganistan beat Hong Kong by 94 runs in tournament opener, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने एक बड़ी जीत हासिल की और शानदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज किया। दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी खराब रहा। पहले गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए और फिर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से बाबर हयात (43 गेंदों में 39, तीन चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रनों का योगदान दिया। किंचित शाह (6), जीशान अली (5) और कल्हान चल्लू (4) समेत हॉन्ग कॉन्ग के सात खिलाड़ी दहाई अंक में नहीं पहुंचे। अंशुमन रथ और निजाकत खान का खाता नहीं खुला। इसके चलते अफगानिस्तान ने ये मैच 94 रनों से अपने नाम किया। रनों की जीत के लिाज से यह अफगानिस्तान के लिए अपनी सबसे बड़ी जीत है।

सेदिकुल्लाह अटल- उमरजई की तूफानी पारियां

Asia Cup 2023: सुपर 4 में बचा है आखिरी स्थान, आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने Asia Cup के इस पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने ये रन 140.38 की स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने 252.38 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 5 छक्के जड़े. इनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी 33 रन बनाए। दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग की ओर से किंचित शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

अफगानिस्तानी गेंदबाजी भी चमके, नहीं बनाने दिए 100 रन

बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने के बाद अफगानिस्तानी गेंदबाजी ने भी Asia Cup के इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में ही हॉन्ग कॉन्ग के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस मैच में वापसी नहीं कर सकी। 43 रन पर ही हॉन्ग कॉन्ग की आधी टीम पवेलियन लौट गई और 20 ओवर में 100 रन भी नहीं बना सकी। हॉन्ग कॉन्ग ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए। बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। दूसरी ओर अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट चटकाए। अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान और नूर अहमद ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Share this…