Asia Cup 2025 : यूएई में होगा एशिया कप क्रिकेट, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को

591
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 क्रिकेट पर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने औपचारिक रूप से इस बात का ऐलान कर दिया है कि एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। Asia Cup 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

भारत-पाक महामुकाबला 14 सितंबर को

क्रिकेट फैंस को Asia Cup 2025 में डबल रोमांच दिखाई दे सकता है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। लिहाजा दोनों टीमों के बीच मैच तय है। ये मुकाबला 14 सितंबर हो खेला जाएगा। इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार भी भिड़ सकती हैं। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचती हैं तो दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच UAE से

भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच Asia Cup 2025 में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

PAK vs WI : खत्म हो गया बाबर आजम-रिजवान का टी20 करियर !, वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में जगह नहीं

भारत ने 8 बार जीता Asia Cup

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

Share this…