Asia Cup में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया, Dream11 ने वापिस ली स्पांसरशिप

554
Asia Cup team Dream 11 has pulled out as team India's sponsor, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup: भारतीय संसद से जैसे ही पैसे आधारित ऑनलाइन गेम्स अवैध घोषित किए गए हैं, वैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को भी बड़ा झटका लगा है। ऐसी ही एक फर्म भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर थी, जो करोड़ों रुपये सालाना बीसीसीआई को मुख्य प्रायोजक के तौर पर देती थी। ये कंपनी कोई और नहीं, बल्कि बिलियन डॉलर की कंपनी ड्रीम11 थी, लेकिन अब सरकार से बैन लगने के बाद ड्रीम11 ने स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ खींच लिए हैं और बीसीसीआई पर संकट ये है कि उन्हें एशिया कप 2025 में बिना टाइटल स्पॉन्सर वाली टीम भेजनी होगी।

AUS vs SA : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने ठोके 431 रन, साउथ अफ्रीका को 276 रनों से रौंदा

ड्रीम11 ने बीसीसीआई को सूचित किया

Asia Cup: गिल को कप्तानी तो दूर टीम में भी जगह नहीं, जायसवाल-सुदर्शन और अय्यर भी बाहर!

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद ये लगभग तय था कि ड्रीम11 और बीसीसीआई की डील खत्म हो जाएगी और अब ऐसा हो चुका है। ड्रीम11 ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह अब नेशनल क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर नहीं कर सकेगा, जिससे भारतीय क्रिकेट को नए साझेदार की तलाश करनी पड़ेगी, जबकि दुबई में Asia Cup शुरू होने में केवल दो सप्ताह का समय बचा है। नया साझेदार इतने कम समय में मुश्किल ही मिलेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रीम11 के (प्रतिनिधियों) ने बीसीसीआई कार्यालय का दौरा किया और सीईओ हेमंग अमीन को सूचित किया कि वे इस डील में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

Cheteshwar Pujara ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

बिना जुर्माने के ही हटने की मिली मंजूरी

इस फैसले के परिणामस्वरूप, वे Asia Cup के लिए टीम के प्रायोजक नहीं रहेंगे। बीसीसीआई जल्द ही एक नया टेंडर जारी करेगा। आमतौर पर कोई टाइटल स्पॉन्सर हटता है तो उसके जुर्माना देना पड़ता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अनुबंध में एक प्रावधान है जिसके अनुसार यदि प्रायोजक का मुख्य व्यवसाय सरकार द्वारा लाए गए किसी कानून से प्रभावित होता है, तो वे क्रिकेट बोर्ड को ‘कुछ भी भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे’। हालांकि, ड्रीम स्पोर्ट्स की उपाध्यक्ष (कम्युनिकेशन) पूजा सभरवाल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Share this…