क्रीड़ा भारती द्वारा क्रीड़ा केन्द्र प्रमुखों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

440
Kreeda Bharati organized a training camp for sports centre head, latest sports update
Advertisement

जयपुर। क्रीड़ा भारती द्वारा क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख संचालकों का प्रशिक्षण वर्ग झोटवाड़ा स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण वर्ग पांच क्षेत्रों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल जैसे खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही इन खेलों के नियम एवं उप-नियमों की विस्तार से जानकारी भी दी गई।

SAFF U17 Women’s Championship : भारत ने भूटान को 8-0 से रौंदा, चैंपियनशिप में लगातार तीसरी जीत

प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान एवं प्रान्त मंत्री कैलाश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान ने खेलों के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही क्रीड़ा भारती भारतीय खेलों के विकास के लिए किस प्रकार से प्रयासरत है, इस संदर्भ में भी जानकारी उपलब्ध करवाई। प्रान्त मंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि खेलों के संचालन के माध्यम से आम जनता में किस प्रकार से अनुशासन की भावना विकसित की जा सकती है। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत योग प्रमुख सत्यपाल ने योग एवं सूर्य नमस्कार के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में खो-खो और फुटबॉल का प्रशिक्षण प्रान्त क्रीडा केंद्र प्रमुख भीम सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

Asian Shooting Championship : ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता सोना, भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी

इस प्रशिक्षण वर्ग के उपरान्त क्रीड़ा केन्द्र संचालक, प्रमुख एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में नए-नए खेलों का संचालन करेंगे। इनके माध्यम से आम जनमानस में खेल भावना का विकास होगा तथा अधिक से अधिक युवा खेलों से जुड़कर शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बन सकेंगे। कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन महा नगर भाग 4 संयोजक अमित सिंह द्वारा किया गया।

Share this…