जयपुर। Handball : अम्मान (जॉर्डन) में खेली जा रही प्रथम एशियन अंडर -17 यूथ बालक Handball चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम रविवार शाम को जॉर्डन पहुँच गई। इस टीम में राजस्थान के वीआरएस दुष्यंत शर्मा एवं कार्तिक का चयन हुआ है। चैंपियनशिप 15 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी।
राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय टीम में राजस्थान से शामिल वीआरएस दुष्यंत शर्मा हनुमानगढ़ से है तथा कार्तिक श्रीगंगानगर से है। दुष्यंत पीवट की पोजीशन पर तथा कार्तिक गोलकीपर की पोजीशन पर खेलता है।
SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत तलाशेगा श्रीलंका, ग्रुप में टॉप पर पहुंचने का मौका
भारतीय Handball टीम– अखिलेश, करन सिंह, प्रथ्वीराज कोलेकर, हरमीत सिंह, शुभ मलिक, वीआरएस दुष्यंत, कार्तिक, हर्ष पंजीता, मोक्षित साई मेदीसत्ती, विनय भंडारी, सुप्रजीत बेहरा, चिराग भाई प्रजापति, मोहम्मद शाहिक, रणवीर अदित, स्वस्तिक पति, जैमीन विहोल, मोहम्मद कामिल। कोचरू- रवि कुमार, गौरी शंकर मिश्रा, नंद लाल।