Smriti Mandhana ने सोश्यल मीडिया से डिलीट की सगाई-मेहंदी की सभी तस्वीरें, फैंस हैरान

513
Advertisement

मुंबई। Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी अचानक टल गई है। रविवार 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनके शादी का कार्यक्रम तय था, लेकिन परिवार में आई एक दुखद स्थिति के चलते शादी टालने का फैसला लिया गया। दरअसल, रविवार सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। पहले तो लगा कि मामूली बात है, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। इसी बीच स्मृति मंधाना ने एक बड़ा कदम उठाया है।

IND vs SA: आज टीम इंडिया के सामने 290 रनों का फॉलोऑन टालने की चुनौती, पहले सत्र में ही निकल जाएगा नतीजा

स्मृति मंधाना ने सोश्यल मीडिया से हटाए शादी से जुड़े पोस्ट

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा के मुताबिक, स्मृति ने खुद फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी नहीं होगी। उन्होंने शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। इसी बीच Smriti Mandhana ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस दर्द को जाहिर किया है। उन्होंने न सिर्फ सगाई का ऐलान करते हुए शेयर की गई वीडियो, बल्कि शादी से जुड़े सारे पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिए हैं। स्मृति मंधाना के इस फैसले से उनके फैंस भी हैरान हैं। दूसरी ओर, पलाश मुच्छल ने भी खुद 21 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट को नहीं हटाया है।

Smriti Mandhana ने भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

Asia Cup Rising Stars के फाइनल में सुपर ओवर का रोमांच, करीबी मुकाबले में जीता पाकिस्तान

खास वीडियो के साथ किया था सगाई का ऐलान

स्मृति ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील के जरिए पलाश मुच्छल से अपनी सगाई का ऐलान किया था। Smriti Mandhana ने 2006 की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के समझो हो ही गया गाने पर थिरकते हुए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। इस वीडियो में उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आईं थीं। लेकिन ये पोस्ट अब स्मृति मंधाना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट किया है या फिर हाइड कर दिया है।

Share this…