नई दिल्ली। WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई की तरफ से 11 पहलवानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। इन पहलवानों को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के मामले में निलंबित कर दिया गया। पिछले काफी समय से भारतीय कुश्ती में कई रेसलर की उम्र को लेकर शिकायतें दर्ज हो रही थी, जिसके बाद दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने 110 सर्टिफिकेट की जांच की। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई क्योंकि 95 पंजीकरण जो विलंबित थे एमसीडी के आदेश पर किए गए थे। एक तरफ जहां कई पहलवान अपनी उम्र को कम दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरे राज्य से खेलने के लिए वह फर्जी निवास स्थान का सर्टिफिकेट भी बनवा रहे हैं।
BCCI ने शुरू की नए कोचेज की तलाश, मांगे आवेदन; इन नामों की चर्चा
11 रेसलर के बर्थ सर्टिफिकेट मिले फर्जी
WFI ने बर्थ सर्टिफिकेट मामले में गड़बड़ी की आशंका के चलते नगर निगम से इसके सत्यापन का फैसला लिया था। इसके बाद 110 में से 11 रेसलर के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। फेडेरेशन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कई पहलवान मूल रूप से हरियाणा के थे लेकिन फिर भी उन्होंने किसी तरह एमसीडी बर्थ सर्टिफिकेट हासिल कर लिया जिससे वह दिल्ली से होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सके। एमसीडी के बयान में उन्होंने बताया कि 11 प्रमाण पत्र ऐसे हैं जो फर्जी है। इन्हें फोटोशॉप के जरिए छेड़छाड़ किया गया है और उसमें कुछ बदलाव भी किया गया है और इसे एमसीडी की तरफ से जारी नहीं किया गया है।
Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय
एमसीडी ने जारी किए फर्जी नाम
दिल्ली नगर निगम ने जो 11 फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामलों का उजागर किया है उसमें उन्होंने नामों का भी खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार WFI की तरफ से जारी किए गए नामों में फर्जी प्रमाण पत्र में सक्षम, मनुज, कविता, अंशू, आरुष राणा, शुभम, गौतम, जगरूप धनकड़, नकुल, दुष्यन्त और सिद्धार्थ बालियान के नाम से थे। कुछ मामलों में प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के 12 से 15 साल बाद भी जारी किए गए हैं।