Sanju Samson की RR के खिलाफ खुली बगावत, लेकिन अलग होना इतना असान नहीं

572
Sanju Samson has asked Rajasthan Royals to trade or release him, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Sanju Samson: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का रिश्ता लगभग खत्म हो चुका है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को साफ-साफ कह दिया कि उन्हें अब टीम के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। संजू सैमसन ने औपचारिक रूप से राजस्थान रॉयल्स से उन्हें ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है।

अब संजू ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के कई विकल्प तलाशे हैं, जिनमें सीएसके भी शामिल है, जिसने रुचि दिखाई है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स पूरी तरह से नकद एकतरफा सौदे के पक्ष में नहीं है। सवाल उठता है कि क्या राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन को किसी प्लेयर के बदले ट्रेड करेगी या ऑक्शन में रीलीज करेगी? एक सवाल ये भी उठता है कि नियम क्या कहते हैं? क्या किसी प्लेयर उसकी अनुमति के बिना टीम में जबरदस्ती रखा जा सकता है?

BCCI ने शुरू की नए कोचेज की तलाश, मांगे आवेदन; इन नामों की चर्चा

संजू को जबरदस्ती रख सकता है राजस्थान

नियमों के मुताबिक यह खिलाड़ी की अपनी पसंद नहीं हो सकती कि उसे फ्रेंचाइजी के साथ रहना है या नहीं। एक बार किसी खिलाड़ी के अनुबंधित होने के बाद चाहे रिटेंशन के जरिए हो या नीलामी के जरिए, वह तीन साल के लिए फ्रेंचाइजी का हो जाता है।

क्या ख़त्म हो गया है Sanju Samson का इंटरनेशनल टी 20 करियर !!

Sanju Samson का अनुबंध 2027 सीजन के अंत तक चलेगा। दरअसल, बतौर कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि वह अपनी मनपसंद बैटिंग पोजिशन पर खेले। वह ओपनिंग करना पसंद करते हैं। भारत की टी-20 टीम में उनकी यही भूमिका है। लेकिन पिछले सीजन के बीच में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी को ये जिम्मेदारी दे दी।

Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय

संजू सैमसन के सीएसके में जाने की अटकलें

चेन्नई सुपर किंग्स ने खुले तौर पर दिलचस्पी जरूर दिखाई है, लेकिन फ्रेचाइजी अपने किसी प्लेयर को रीलीज करने को तैयार नहीं है। ऐसे में डायरेक्ट ट्रेड की संभावना खत्म हो जाती है।

Sanju Samson 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी हैं। ऐसे में राजस्थान सिर्फ पैसों में डील करने को तैयार नहीं है, वो चाहती है कि बदले में उन्हें कोई प्लेयर मिले या किसी तरह का कोई फायदा हो। एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ बीते एक हफ्ते से चेन्नई में फ्रेंचाइजी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वहां इस बारे में कुछ चर्चा जरूर हुई होगी। हालांकि ये उनके अलगाव की एकमात्र वजह नहीं हो सकती।

Share this…