Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार

597
Rajasthan Asked For Ravindra Jadeja Exchange For Sanju Samson, CSK denied, Latest Cricket Update
Advertisement

नई दिल्ली। Sanju Samson और Rajasthan Royals के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। संजू राजस्थान को छोड़कर सीएसके जाना चाहते थे। लेकिन चेन्नई और राजस्थान के बीच ट्रेड डील बीच में ही अटक गई। कारण ये रहा कि राजस्थान ने संजू के बदले चेन्नई से रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी की मांग कर डाली। चेन्नई ने इस मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में चेन्नई जाने की संजू की मंशा भी अधर में अटक गई है।

वहीं चेन्नई से बातचीत टूटने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स से बात शुरू करने का निर्णय किया है। दोनों ही टीमें संजू को अपने साथ लेने की मंशा जता चुकी हैं।

ICC U19 WC Qualifiers: 50 ओवर का मैच 5 गेंदों में खत्म, वनडे मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड

राजस्थान ने दूसरी टीमों से साधा संपर्क

राजस्थान टीम के मालिक मनोज बादले ने खुद Sanju Samson की ट्रेड डील का जिम्मा संभाल रखा है। उन्होंने सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में ऑफिशियल लेटर भी भेज दिया है। लेटर में उन्होंने सैमसन के बदले खिलाड़ियों की मांग भी लिखी है। इसी सिलसिले में टीम ने सीएसके से जडेजा, गायकवाड या दुबे की मांग की, जिसे चेन्नई ने ठुकरा दिया। हां इतना तय है कि अगर ट्रेड पर बात नहीं बनी तो चेन्नई सैमसन को ऑक्शन में खरीदने पर पूरा जोर लगाएगी।

Virat Kohli ने खराब किया बाबर आजम का करियर, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान

Sanju Samson के ऑक्शन पर भी संकट

वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन के ऑक्शन में जाने पर भी संकट है। दरअसल, अगर राजस्थान को अच्छी डील मिल गई तो संजू ऑक्शन से पहले ही दूसरी टीम का हिस्सा बन जाएंगे। जिस कारण ऑक्शन में वो शामिल ही नहीं हो सकेंगे। साथ ही अगर ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई तो राजस्थान सैमसन को रिटेन भी कर सकती है। इस पर Sanju Samson का कोई नियंत्रण नहीं है क्योंकि किसी खिलाड़ी को रिटेन, रिलीज या ट्रैड करने का आखिरी फैसला फ्रेंचाइजी के हक में रहता है। इसमें खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता।

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के घर बजेगी शहनाई, बेटे अर्जुन की हुई सगाई; कारोबारी परिवार में हुआ रिश्ता

इस कारण अलग होना चाहते हैं सैमसन

Sanju Samson रॉयल्स मैनेजमेंट से रिलीज करने के लिए औपचारिक अनुरोध कर चुके हैं। दरअसल, सैमसन और राजस्थान के बीच कुछ फैसलों को लेकर बात बिगड़ गई। जिनमें सबसे बड़ा विवाद पिछले सीजन जोस बटलर को रिलीज करने का रहा। राजस्थान ने 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बटलर को रिलीज कर दिया। संजू इस निर्णय से सहमत नहीं थे। बटलर के चले जाने से राजस्थान की टीम कमजोर हो गई। जिसके चलते टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।

Share this…