मुंबई। Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, इस मेगा इवेंट से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद पैर पर लगी थी, जिससे उन्हें फ्रेक्चर हो गया था। इस फ्रैक्चर के चलते वह सीरीज का आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे। कहा जा रहा था कि उन्हें फे्रक्चर के चलते 6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। वहीं एक और बड़ी खबर यह है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी दलिप ट्रॉफी की वजह से एशिया कम मिस कर सकते हैं।
अब सीधे द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिख सकते है पंत
Asia Cup 2025 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर पंत इस सीरीज से भी बाहर हो जाते हैं तो उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है जहां भारत को 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में भी पंत को मौका नहीं मिलता तो भारत को नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, उसमें तो पंत की वापसी हो सकती है।
Suryakumar Yadav भारतीय टेस्ट टीम से बाहर, लेकिन अचानक आ गया नई टीम से बुलावा
RCA : सीनियर विमेन स्टेट लेवल टी20 चैंपियनशिप के लिए जालौर टीम की घोषणा
शुभमन गिल करेंगे दलीप ट्रॉफी में कप्तानी, एशिया कप होगा मिस
वहीं शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु में 28 अगस्त से होगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वह Asia Cup में खेलते दिखेंगे? टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस घरेलू सत्र में दलीप ट्रॉफी की पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी होगी। हर जोन से चयनकर्ताओं ने टीमें चुनी है। टूर्नामेंट में 6 टीमें नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, साउथ जोन और वेस्ट जोन हिस्सा हैं। अभी नॉर्थ जोन की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में शुभमन गिल को टीम की कमान मिली है तो वह शायद ही एशिया कप के लिए चुने जाएं।
जुलाई 2024 के बाद से भारत के लिए टी20 नहीं खेले गिल
शुभमन गिल ने जुलाई 2024 के बाद से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेला है। उनकी अनुपस्थिति में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। इसके मद्देनजर Asia Cup में भारतीय टीम का चयन करना अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के लिए आसान काम नहीं होने वाला है। अगर दलीप ट्रॉफी के दौरान गिल को भारतीय टीम में चुना जाता है तो शुभम रोहिल्ला उनकी जगह लेंगे।