Asia Cup: ‘डबल हेडर डे’ के बाद बदली अंकतालिका, 2 टीमें बाहर; भारत की सुपर-4 में एंट्री

501
Asia Cup after double header day india india in to super 4, 2 teams eliminated, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: यूएई में जारी टी20 एशिया कप 2025 के सुपर 4 की रेस से दो टीमें सोमवार 15 सितंबर को बाहर हो गईं। एक दिन में दो मैच खेले गए और दोनों मैचों के नतीजों के बाद एक-एक टीम सुपर 4 की रेस से बाहर हो गई, जबकि एक टीम को सुपर 4 का टिकट मिल गया है। ये टीम कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम है, जो ग्रुप ए में 2 मैच जीतकर शीर्ष पर थी। अब 5 टीमों के बीच सुपर 4 के बाकी बचे 3 पायदानों के लिए लड़ाई छिड़ी हुई है। पाकिस्तान की टीम की हालत भी अच्छी नहीं है।

हांगकांग बाहर, ओमान के लिए भी रास्ते बंद

Cricket : मालदीव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Asia Cup 2025 के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें से टीम इंडिया ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ओमान की टीम के सुपर 4 में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। टीम एलिमिनेट हो चुकी है। हालांकि, एक मुकाबला ओमान का भारत के खिलाफ है, जिसके नतीजे से पॉइंट्स टेबल में कुछ असर पडऩे वाला नहीं है। पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर है और यूएई तीसरे स्थान पर है। ओमान ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है।

SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती दिखी श्रीलंका, जैसे-तैसे जीता मुकाबला

ग्रुप बी से अब तक कोई सुपर 4 में नहीं

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस ग्रुप में से भी एक टीम Asia Cup टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जो तीन में से तीन मैच हार चुकी है, लेकिन इस ग्रुप से अभी तक किसी टीम को आधिकारिक तौर पर सुपर 4 का टिकट नहीं मिला है। हांगकांग को अपने तीसरे लीग मैच में श्रीलंका से हार मिली है और टीम एलिमिनेट हो गई। श्रीलंका की टीम इस ग्रुप में पहले नंबर पर है। अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है और बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है। हांगकांग ने सबसे आखिरी पायदान पर अपना सफर समाप्त किया है।

Share this…