Mo. Shami को रिटायरमेंट के सवाल पर आया गुस्सा, बोले-‘मुझसे क्या दिक्कत’!

510
Mo. Shami gave aggressive reaction on retirement question, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Mo. Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी को एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। लगातार बड़े टूर्नामेंट और सीरीज में उनको नजरअंदाज किए जाने के बाद शमी के रिटायरमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। जब यह सवाल मोहम्मद शमी से किया गया तो उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह यह कहकर बंद करवा दिया कि मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वह 9 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे।

Shubman Gill की तबियत खराब, दलीप ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर; नॉर्थ जोन ने चुना नया कप्तान

क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी: शमी

शमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे बताएं कि क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी। मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा। आप मुझे नहीं चुनते, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। आप मुझे इंटरनेशनल में नहीं चुनते, मैं डोमेस्टिक में खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। जब आप बोर होने लगते हैं तो आपको ये फैसले लेने पड़ते हैं। अभी मेरे लिए वह समय नहीं है।’ Mo. Shami ने कहा कि फिलहाल वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं।

Mo. Shami के संन्यास की खबरें वायरल, क्रिकेटर ने खुद दिया करारा जवाब

R Ashwin ने विदेशी लीग खेलने के लिए छोड़ा IPL, अब इस टीम से जुड़ने की तैयारी

शमी ने कहा-भारत के लिए विश्वकप जीतना लक्ष्य

Mo. Shami ने कहा कि उनका ध्यान भारतीय टीम में वापसी करने और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर है। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा बस एक ही सपना बचा है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जो वनडे वर्ल्ड कप जीतकर घर लाए। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें एक आंतरिक आभास था, लेकिन हमें यह डर भी था कि हम लगातार जीत रहे हैं, और वह नॉकआउट चरण था। थोड़ा डर था। लेकिन फैंस के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया। यह एक ऐसा सपना था जो पूरा हो सकता था, लेकिन शायद यह मेरी किस्मत में नहीं था।’

Share this…