Mo. Shami ने सेलेक्टर्स पर जमकर निकाली भड़ास, निशाने पर अजीत अगरकर

98
Mo. Shami angry on selectors, said fitness update is not my job, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Mo. Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज से नजरअंदाज किया गया। इस बीच टीम इंडिया से लगातार बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। शमी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं और इस बारे में चयन समिति को अपडेट करना उनका काम नहीं है।

PAK vs SA: रोमांचक मोड़ पर लाहौर टेस्ट, आज चौथे दिन द. अफ्रीका को चाहिए 226 रन; पाकिस्तान को आठ विकेट

फिटनेस मुद्दा नहीं, खेल सकता हूं 50 ओवर

ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले रणजी मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में Mo. Shami ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो मैं यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता। इस दौरान उनसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे इस पर बात करके विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है। अगर मैं चार दिवसीय (रणजी ट्रॉफी) खेल सकता हूं तो मैं 50 ओवरों का क्रिकेट भी खेल सकता हूं।

AFG vs BAN: अफगानी आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 200 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज क्लीन स्वीप

शमी ने फिटनेस अपडेट को लेकर दिया बड़ा बयान

शमी ने कहा कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है। गौरतलब है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की घोषणा के बाद कहा था कि उनके पास Mo. Shami की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपडेट देने की बात करें तो अपडेट देना या अपडेट मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं है। तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – सीओई) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है। वो उनकी बात है, उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया। यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।

Share this…