ICC Rankings : यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री, वनडे में शुभमन टॉप पर बरकरार, रोहित-कोहली को नुकसान

108
ICC Rankings, Yashasvi jaiswal enters in top-5, Shubman remains on top in ODIs, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Rankings : ताज़ा ICC Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार उछाल दर्ज की, जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में एक-एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा।

Mo. Shami ने सेलेक्टर्स पर जमकर निकाली भड़ास, निशाने पर अजीत अगरकर

🏏 यशस्वी जायसवाल नंबर 5 टेस्ट बल्लेबाज

बुधवार को जारी ICC Rankings में 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने दो स्थान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया। उनके अब 791 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जायसवाल ने अपनी लगातार पारियों से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और श्रीलंका के कुसल मेंडिस को पछाड़ दिया।

टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में एक और भारतीय — ऋषभ पंत भी शामिल हैं। पंत के पास 753 अंक हैं और वे आठवें स्थान पर काबिज़ हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं।

PAK vs SA: रोमांचक मोड़ पर लाहौर टेस्ट, आज चौथे दिन द. अफ्रीका को चाहिए 226 रन; पाकिस्तान को आठ विकेट

🎯 कुलदीप यादव की बड़ी छलांग

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन का इनाम पाया है। उन्होंने 7 स्थान की छलांग लगाकर अब 14वें नंबर पर जगह बनाई है। कुलदीप के पास इस समय 689 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

AFG vs BAN: अफगानी आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 200 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज क्लीन स्वीप

🏆 वनडे रैंकिंग: रोहित-विराट को नुकसान, जादरान की छलांग

वनडे बल्लेबाजों की ICC Rankings में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 स्थान की छलांग लगाई है। वे अब 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (756 अंक) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (739 अंक) चौथे और विराट कोहली (736 अंक) पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं। टी-20 बल्लेबाजों की टॉप-10 सूची में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ICC Women’s WC: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द होने से भारत को फायदा, अब ऐसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण

राशिद खान वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने

गेंदबाजों की ICC Rankings में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने वनडे में नया मुकाम हासिल किया है। वे 710 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उनके टॉप पर पहुंचने से साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (680 अंक), श्रीलंका के महीश तीक्षणा (659 अंक), इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (654 अंक) और भारत के कुलदीप यादव (650 अंक) — सभी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। टेस्ट और टी-20 गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में इस हफ्ते कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Share this…