PKL 2025: दबंग दिल्ली बनी चैम्पियन, फाइनल में पुणेरी पलटन को 30-28 से रौंदा

218
Advertisement

नई दिल्ली। PKL 2025:  लगभग दो महीने के रोमांच और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों के बाद बीती रात प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का फाइनल मैच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने पुणेरी पलटन को 30-28 से हराया। दोनों टीमों ने पूरे सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब दोनों के पास इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका था और वहां दबंग दिल्ली की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। दबंग दिल्ली की टीम के लिए यह दूसरा पीकेएल का खिताब है। उनकी टीम चार साल बाद खिताब ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही।

दोनों टीमों में हुई कड़ी टक्कर, रोमांचक हुआ मुकाबला

पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दबंग दिल्ली जल्द ही पुणेरी पलटन पर दबाव बनाने में कामयाब रही। टीम ने पहले हाफ में 20 अंक जुटाए, जबकि पुणेरी पलटन 14 अंकों पर सीमित रही। दिल्ली के रेडर्स ने इस हाफ में 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जिनमें नीरज नरवाल की एक यादगार सुपर रेड भी शामिल रही।

PKL 12: दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, तेलुगू टाइटंस को हराकर अंक तालिका में टॉप पर

हाफ टाइम तक स्कोर 20-14 था और दबंग दिल्ली मजबूत स्थिति में थी। दूसरे हाफ में आदित्य शिंदे ने 10 अंक जुटाए और कुछ समय के लिए दिल्ली की टीम दबाव में दिखी। टीम ने दूसरे हाफ में भी 20 अंक बनाए, जबकि पुणेरी एक बार फिर 14 अंकों तक ही सीमित रही। आखिरी मिनटों में आशु मलिक की डू-ऑर-डाई रेड निर्णायक साबित हुई जिसके बाद दिल्ली टीम PKL 2025 के फाइनल में रोमांचक जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

जीतने वाली टीम को मिली 3 करोड़ की इनामी राशि

PKL 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। वहीं रनर अप टीम पुणेरी पलटन को 1.8 करोड़ का इनाम मिला। आपको बता दें कि इससे पहले दबंग दिल्ली ने 2021-22 में पटना पाइरेट्स को हराकर पीकेएल का खिताब जीता था, जबकि पुणेरी पलटन ने 2023-24 में हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम की थी। इस सीजन के लीग स्टेज में दोनों टीमों ने 13-13 मुकाबले जीतने में कामयाब रहे थे। दोनों के पास 26-26 अंक थे और वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में बने रहे और अंत में फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Share this…