Tennis : टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में भारत के सुमित नागल

1023
File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। Tennis : भारत के सुमित नागल फनलैंड में टैम्पियर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। र्क्वाटर फाइनल में सुमित ने अर्जेंटीना के क्वालिफायर निकोलस किकर को सीधे सेटों में शिकस्त दी। विश्व Tennis रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को 6-4, 6-3 से हराया।

Mathura Das Mathur Award का ऐलान, अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध और रोहन होंगे सम्मानित

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दो नागल ने जीते हैं। मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के 51 अंकों के मुकाबले 67 अंक जीते। नागल धीरे-धीरे लय में वापसी कर रहे है। वह इससे पहले इटली में ट्रायस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। नागल ने 10 फाइनल में से छह चैलेंजर एकल खिताब जीते हैं।

RCB नई मुसीबत में, भगदड़ हादसे की जांच रिपोर्ट आई, चिन्नास्वामी बड़े आयोजनों के लिए ’असुरक्षित’

चंद्रशेखर-रामनाथन र्क्वाटर फाइनल में हारी

इस बीच अमेरिका के ब्लूमफील्ड हिल्स में क्रैनब्रूक Tennis क्लासिक अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड स्टेफन दोस्तनिक और बेंजामिन किट्टाय से 6-4, 4-6, 7-10 से शिकस्त मिली।

Share this…