US Open 2025: सेमीफाइनल में जोकोविच-अल्काराज की भिड़ंत

436
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2025 में दो दिग्गजों की टक्कर तय हो गई है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज का सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा। अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में जिरि लेहेका को 6-4, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। दो साल पहले यहां अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से अल्काराज हार्डकोर्ट पर पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

French Open 2025 : चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच और सिनर

US Open 2025 : नाओमी ओसाका ने दी कोको गॉफ को शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में एंट्री

अल्काराज के पास हिसाब चुकाने का मौका

अल्काराज को नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में हराया था। ऐसे में इस बार स्पेनिश दिग्गज के पास जोकोविच से हिसाब चकाने का मौका होगा। अगर अल्काराज US Open 2025 खिताब जीतते हैं तो एटीपी रैंकिंग में यानिक सिनर को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे। जोकोविच ने टूर्नामेंट में आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को क्वार्टर फाइनल में हराया।

Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में, अब कार्लोस अल्काराज से होगा सामना

US Open 2025 की प्राइज मनी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी, चैंपियन को मिलेगी IPL से दोगुनी रकम

जोकोविच 53वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में

जोकोविच ने 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज कर US Open 2025 सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ये उनका 53वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। जबकि यूएस ओपन का 11वां सेमीफाइनल है। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ’आखिर में तो जीत मायने रखती है। मुझे गर्व है कि मैंने जुझारूपन दिखाया। मैं काफी जुनून के साथ खेलता हूं और मुझे खेल का मजा आ रहा है।’

Nations Cup 2025 में भारत को बड़ा झटका, स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर

अल्काराज-जोकोविच हेड टु हेड

अल्काराज और जोकोविच के बीच हुए आठ मुकाबलों (Novak Djokovic VS Carlos Alcaraz) में से पांच जोकोविच ने जीते हैं। चौथी वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज के हारने के साथ ही 2003 के बाद से किसी ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल वर्ग में अमेरिकी खिलाड़ियों के खिताब नहीं जीत पाने का सिलसिला जारी रहा। एंडी रॉडिक ने 2003 में अमेरिकी ओपन खिताब जीता था।

Share this…