नई दिल्ली। US Open 2025 : साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम US Open 2025 की शुरूआत 24 अगस्त से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लॉटरी निकलने वाली है। दरअसल, आयोजकों ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी में 20 फीसदी का भारीभरकम इजाफा कर दिया है। 2024 में टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 75 मिलियन डॉलर थी। इस साल उसे बढ़ाकर 90 मिलीयन डॉलर यानि करीब 788 करोड़ रूपए कर दिया गया है। महिला और पुरूष दोनों ही वर्गो में विजेता को इस साल प्राइज मनी के रूप में करीब 44-44 करोड़ रूपए मिलेंगे। जो आईपीएल की विजेता टीम को मिले 20 करोड़ रूपए से दोगुनी ज्यादा है।
CSK करेगी कई खिलाड़ियों को रिलीज, IPL 2026 से पहले बदलेगा टीम का ढांचा, संजू सैमसन पर भी नजर
टेनिस इतिहास की सर्वाधिक प्राइज मनी
नई घोषणा के बाद US Open 2025 के विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी टेनिस इतिहास के किसी भी टूर्नामेंट से ज्यादा है। टूर्नामेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। इस साल पुरुष और महिला एकल के विजेता को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह 2024 में दिए गए 3.6 मिलियन डॉलर से 39 फीसदी ज्यादा है।
सेमीफाइनलिस्ट पर भी बरसेगा जमकर पैसा
इसके साथ ही US Open 2025 फाइनल में पहुंचने वाले, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले और राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी ज्यादा पैसे मिलेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 1.26 मिलियन डॉलर (26 फीसदी अधिक), क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले को 660,000 डॉलर (25 फीसदी अधिक) और राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले को 400,000 डॉलर (23 फीसदी अधिक) मिलेंगे।
बेंगलुरु में बनेगा 80 हजार क्षमता वाला अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम
डबल्स में भी पुरस्कार राशि बढ़ी
US Open 2025 में पुरुषों और महिलाओं के डबल्स में भी पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है। डबल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। डबल्स की पुरस्कार राशि 23 फीसदी बढ़ाकर 4.78 मिलियन डॉलर कर दी गई है, जो 2024 में 3.89 मिलियन डॉलर थी।