बेंगलुरु। RCB : आईपीएल 2025 चैंपियन RCB नई मुसीबत में फंसती दिख रही है। 4 जून को आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान हुए हादसे के बाद जांच आयोग का गठन किया गया था। अब जो खबर आ रही है, उसके अनुसार जांच आयोग ने ये निष्कर्ष निकाला है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षित मेज़बानी के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आरसीबी को भविष्य में अपना होम ग्राउंड बदलने पर भी विचार करना पड़ सकता है।
IND vs ENG : चौथे टेस्ट पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, भारत को चमत्कार से आस
क्या कहती है जांच आयोग की रिपोर्ट
अपनी रिपोर्ट में, जांच आयोग ने कहा कि स्टेडियम की ’डिज़ाइन और संरचना’ स्वाभाविक रूप से सामूहिक समारोहों के लिए ’अनुपयुक्त और असुरक्षित’ है। आयोग ने आगे चेतावनी दी कि इस स्थल पर उच्च-उपस्थिति वाले कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने से ’सार्वजनिक सुरक्षा, शहरी गतिशीलता और आपातकालीन तैयारियों के लिए अस्वीकार्य जोखिम’ वाली स्थिति पैदा हो सकती है।
FISU World University Games 2025 : भारत ने आर्चरी में जीता ऐतिहासिक गोल्ड, खाते में आए कुल 5 पदक
इन बड़े आयोजनों पर संकट
रिपोर्ट के मुताबिक़ RCB के इवेंट पार्टनर डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को इस दुखद भगदड़ में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया है। इस रिपोर्ट के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले भविष्य के आयोजन अधर में लटक गए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम अगले कुछ महीनों में कई बड़े आयोजनों की मेज़बानी करने वाला है, जिसमें सितंबर और नवंबर 2025 के बीच होने वाले वनडे महिला विश्व कप का उद्घाटन मैच, सेमीफ़ाइनल और संभवतः फ़ाइनल भी शामिल है।
Joe Root ने तोड़ा द्रविड का रिकॉर्ड, अब निशाने पर पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर !!
बड़े टूर्नामेंट्स स्थानांतरित करने का सुझाव
जांच आयोग ने अनुशंसाा की है कि ऐसे बड़े आयोजनों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से ऐसे स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए जो भारी भीड़ को संभालने के लिए बेहतर हों। रिपोर्ट में कहा गया है, ’भविष्य में आयोजित होने वाले किसी भी आयोजन स्थल को अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करना ज़रूरी होगा।’
NZ vs ZIM : टी20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से रौंदा
इन पर कार्रवाई की सिफारिश
सूत्रों का कहना है कि जांच आयोग ने केएससीए प्रमुख रघुराम भट, पूर्व सचिव ए शंकर, पूर्व कोषाध्यक्ष ई एस जयराम RCB के उपाध्यक्ष राजेश मेनन, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के एमडी टी वेंकट वर्धन और उपाध्यक्ष सुनील माथुर के खिलाफ कार्रवाई की सिफ़ारिश की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिस अधिकारी बी दयानंद, विकास कुमार, शेखर एचटी, सी बालकृष्ण और एके गिरीश – जिन्हें घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने अपने पदों से हटा दिया था – ये सभी बंदोबस्त का हिस्सा होने के लिए ज़िम्मेदार थे।