KKR : चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, अब ये खिलाड़ी दावेदारों में सबसे आगे

751
Advertisement

कोलकाता। KKR : आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है। इसी के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण की भी केकेआर से विदाई की खबरें सामने आई हैं। हालाकि पंडित के मामले में रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि वो खुद भी फ्रेंचाइजी से अलग होना चाहते थे।

चंद्रकांत पंडित ने अगस्त 2022 में ब्रेंडन मैक्कलम की जगह KKR की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान केकेआर ने 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरी बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जो टीम की 10 सालों में पहली खिताबी जीत थी।

फ्रेंचाइज़ी का आधिकारिक बयान

फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी बयान में कहा गया,

“चंद्रकांत पंडित अब नई संभावनाएं तलाशना चाहते हैं, इसलिए वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच पद पर नहीं रहेंगे। हम उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं, खासकर 2024 की चैंपियनशिप जीत और टीम के निर्माण में उनकी भूमिका के लिए। उनकी लीडरशिप और अनुशासन ने टीम पर स्थायी प्रभाव डाला है।”

तीन सीजन का प्रदर्शन

चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में KKR ने तीन सीजन में कुल 42 मैच खेले, जिसमें 22 में जीत और 18 में हार मिली, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे। हालांकि 2025 सीजन टीम के लिए निराशाजनक रहा, जहां KKR ने 14 में से केवल 5 मैच जीते और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही।

IND vs ENG : पांचवे टेस्ट से पहले बवाल, पिच को लेकर क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर !!

कोचिंग शैली पर उठे सवाल

पंडित की सख्त और अनुशासित कोचिंग स्टाइल को लेकर कई विदेशी खिलाड़ियों ने असहमति जताई थी। IPL 2025 के दौरान एक विवाद तब सामने आया जब उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी से प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों के साथ बाहर भोजन करने पर सवाल किया। कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें “बहुत मिलिटेंट” स्टाइल का कोच बताया था।

भरत अरुण भी हो सकते हैं CSK से जुड़ाव

गेंदबाजी कोच भरत अरुण की विदाई की भी खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में हैं। हालांकि, KKR की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार भरत अरुण अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ सकते हैं, लेकिन CSK की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

Hockey : एफआईएच प्रो लीग में पाकिस्तान की भागीदारी संकट में, टीम भेजने के लिए नहीं है पैसा

नए कोच की तलाश शुरू

KKR को सवा सात करोड़ का पड़ रहा एक विकेट!

KKR ने अभी तक नए हेड कोच के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व कप्तान एयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को इस भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। इसके अलावा 2024 की विजेता टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर को भी बड़ी भूमिका मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Share this…