ICC Rankings : वरुण चक्रवर्ती टी20 के नंबर 1 बॉलर बने, बैटर्स में अभिषेक, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा

532
ICC Rankings, Varun Chakravarthy becomes the No. 1 bowler in T20, latest cricket news
Advertisement

दुबई। ICC Rankings : टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने धमाका कर दिया है। वरुण ताजा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। करियर में पहली बार वरुण ने ये उपलब्धि हांसिल की है। बुधवार को जारी ICC Rankings में टी20 में पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर की सीट पर भारतीय खिलाड़ी ही काबिज हैं।

आईसीसी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती पहली बार टॉप बॉलर बने हैं। वरुण टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बनने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं धुंआधार बैटर अभिषेक शर्मा अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग के साथ नंबर-1 पर बरकरार हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या टॉप पोजिशन पर कायम हैं।

Asia Cup: ग्रुप बी में सुपर-4 के लिए महायुद्ध, बन रहे सिर चकरा देने वाले समीकरण

वरुण एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी

IND vs ENG : तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी तय, ऑलराउंडर्स में बदलाव!, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

34 साल के वरुण चक्रवर्ती का एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। उन्होंने यूएई के खिलाफ दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर 1 झटका था। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ICC Rankings में तीन पायदान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

PAK vs UAE: हो गया कंफर्म, आज यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा पाकिस्तान

अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार

बैटर्स की ICC Rankings में अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 31 रनों की पारी खेलने खेली थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस दो स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर और एडेन मार्करम 10 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Asia Cup में ये दो खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, सहवाग ने कर दिया बड़ा दावा

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक पहले नंबर पर

भारतीय स्टार हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की ICC Rankings में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पाकिस्तान के सईम अयूब चार स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर और अभिषेक चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Share this…