IND vs ENG : तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी तय, ऑलराउंडर्स में बदलाव!, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

496
IND vs ENG 3rd Test, Jasprit Bumrah will play, Team India possible playing XI, Latest Sports Update
Advertisement

लॉर्ड्स। IND vs ENG टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने बर्मिंघम टेस्ट को 336 रन से जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की। इससे पहले भारत को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था। 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है।

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, लेकिन पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के आखिरी तीन दिन बैटर्स को भी मदद मिली थी।

SA vs ZIM: वाह मुल्डर.. लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा?, दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

टीम इंडिया के बैटर्स में बदलाव की संभावना नहीं

बर्मिंघम टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया की लाइन अप लॉर्ड्स टेस्ट में भी देखने को मिल सकती है। IND vs ENG सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है। सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर शानदार फार्म में है। चार भारतीय बैटर्स 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ओपनर्स अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। पिछले दो मैचों में भारत की ओपनिंग जोड़ी 456 रन बना चुकी हैं।

यशस्वी जायसवाल ने एक शतक और एक फिफ्टी के सहारे 220 रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल ने 236 रन बनाए हैं। उनके नाम भी एक शतक और एक अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा, कप्तान शुभमन गिल 3 शतक के सहारे 585 रन बनाकर सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। उप कप्तान ऋषभ पंत ने दो शतक सहित 342 रन बनाए हैं।

SL vs BAN तीसरा और निर्णायक वनडे आज, जो जीता सीरीज उसके नाम

ऑलराउंडर्स में सुंदर की जगह शार्दूल को मौका संभव

रवींद्र जडेजा ने IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 89 और नाबाद 69 रन बनाए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में अहम मौके पर बेन स्टोक्स का विकेट दिलाया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में लॉर्ड्स की पिच का बिहेवियर देखते हुए स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।

IND vs ENG: बैजबॉल से इंग्लैंड की तौबा, अब लॉर्ड्स में तैयार होगी स्विंग और उछाल वाली पिच

बुमराह का खेलना तय, प्रसिद्ध ड्रॉप होंगे

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है। बुमराह ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था। अब IND vs ENG तीसरे टेस्ट में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। बुमराह की वापसी पर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। प्रसिद्ध बर्मिंघम टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 111 रन देकर उन्होंने महज एक विकेट हासिल किया। बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी का हिस्सा होंगे।

Share this…