PAK vs UAE: हो गया कंफर्म, आज यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा पाकिस्तान

545
PAK vs UAE it's confirm, pakistan will play match with uae today, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs UAE: पीसीबी की बॉयकॉट की धमकियों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अब पाकिस्तान की टीम बॉयकॉट नहीं कर रही है आज यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने को तैयार है। दरअसल, भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने और मैच रेफरी की भूमिका से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाखुश था। उन्होंने आईसीसी को धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया को वे एशिया कप का बहिष्कार कर देंगे और टूर्नामेंट से हट जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान एशिया कप को बॉयकॉट नहीं कर रहा और आज यानी 17 सितंबर को होने वाले मैच में यूएई से भिड़ेगा।

Asia Cup: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, ICC ने दिया झटका; अब होगा बाहर

हालांकि आज के मैच में बदला जा सकता है मैच रैफरी

PAK vs UAE: अफगानिस्तान से हार के बाद बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI, आज यूएई से होगा सामना

पाकिस्तान की टीम आज अपना आखिरी लीग मैच यूएई से खेलने वाली है। इस मैच को जीतने पर ही टीम को सुपर 4 का टिकट मिलेगा। अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो फिर यूएई की टीम ग्रुप ए से भारत के साथ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आईसीसी ने वैसे तो पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया, लेकिन एक बात तय लग रही है कि पाकिस्तान के मैच में सीनियर मैच ऑफिशियल एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी नहीं होंगे। रिची रिचर्डसन PAK vs UAE मैच में मैच रेफरी हो सकते हैं।

BAN vs AFG: रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीता बांग्लादेश, सुपर-4 की उम्मीदें जिंदा

पीसीबी अध्यक्ष ने इस मामले पर की पाक पीएम से बात

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बात की और इस मामले पर लंबी चर्चा करने के बाद PAK vs UAE मैच आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, जिस तरह पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी को मिस किया था। उसी तरह पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ आयोजित होने वाली प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी किनारा किया। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग की।

Team India की टाइटल सपॉन्सर बनी अपोलो टायर्स, BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ का भुगतान

पाकिस्तान के लिए आज है करो या मरो का मुकाबला

AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने

बता दें कि अगर पाकिस्तान PAK vs UAE मैच नहीं खेलता, तो उसका एशिया कप अभियान खत्म हो जाता, क्योंकि दोनों टीमें 2-2 मैच खेलकर एक-एक मैच जीती हैं। अगर पाकिस्तान वॉकओवर देता तो यूएई को सुपर 4 का टिकट मिल जाता। रविवार को एकतरफा मुकाबले में भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम को अपने आखिरी मैच में जीत चाहिए। इसके बाद आने वाले रविवार को भारत से एक और मैच फिक्स हो जाएगा। पाकिस्तान टूर्नामेंट में दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के आधार पर वह यूएई (दो अंक) से आगे है, लेकिन यहां एक भी चूक उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी।

Share this…