IND vs PAK : एशिया कप में आज महामुकाबला, टॉस और पिच का होगा अहम रोल

600
IND vs PAK match prediction, Asia cup 2025, toss and pitch report, latest cricket update
Advertisement

दुबई। IND vs PAK : Asia Cup 2025 में आज टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज पर एक-एक जीत हासिल कर चुकी हैं। आज के IND vs PAK मुकाबले में जीत के साथ ही टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई भी कर जाएगी।

IND vs ENG: लीक हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बुमराह बाहर; वॉशिंगटन सुंदर अंदर; कुलदीप पर माथापच्ची

टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो हर क्षेत्र में टीम, पाकिस्तान पर भारी पड़ती है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में भारतीय टीम इक्कीस है। ऐसे में भारत को ही मुकाबले में फेवरेट भी माना जा रहा है। लेकिन एशिया कप 2025 में एक फैक्टर और इस भारत-पाक मुकाबले का भविष्य तय कर सकता है और वो है। दुबई स्टेडियम का पिच।

Asia Cup 2025 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका-मिशारा की साझेदारी ने दिलाई जीत

ये आंकड़े बिगाड़ सकते हैं भारत का गणित

दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 95 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 46 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 48 में टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। 1 मुकाबला टाई रहा है। आकड़े बताते हैं कि 2020 से लेकर अबतक के करीब पांच सालों में यहां 18 ऐसे मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों टीमें टेस्ट प्लेइंग कंट्री रही है। इनमें से 16 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

आज अगर भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ जाए तो पाकिस्तान टक्कर दे सकता है। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 टी-20 एशिया कप में ऐसा हो भी चुका है। पिछले 13 सालों में यही दो IND vs PAK टी-20 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम भारत को हरा पाई है।

NZ vs SA Warm-Up Match: बारिश ने बिगाड़ी डी कॉक की पारी, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका 7 रन से हराया

BCCI अध्यक्ष की रेस में हरभजन सिंह की एंट्री, सौरव गांगुली से सामना संभव

टी20 वर्ल्ड कप में जीती थी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान की आखिरी टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई थी। इस लो स्कोरिंग IND vs PAK मैच में भारत ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इसके बाद से अब टीम इंडिया पूरी तरह बदल चुकी है। सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। यंग टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 में और भी बेहतर हो गया है। टीम ने अपने 86 फीसदी अपने पिछले मुकाबले जीते हैं।

Share this…