तिरुवनंतपुरम। NZ vs SA Warm-Up Matchमें न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को डीएलएस मैथड से 7 रन से शिकस्त की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने साउथ अफ्रीका से जीत छीन ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए थे। जवाब में अफ्रीका की टीम ने 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। उस समय क्रीज पर क्विंटन डी कॉक 89 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद थे।
शतक से चूके डी कॉक
NZ vs SA Warm-Up Matchमें 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में मात्र 2 पर गंवा दिया था। रीजा अनुभवी कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रासी वैन डेर डुसेन ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। वैन डेर डुसेन 56 गेंदों में 51 रन बनाकर कैच आउट हुए।
Asian Games 2023: स्टीपलचेज़ फाइनल में भारत ने रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज किए अपने नाम
NZ vs SA Warm-Up Matchमें इसके बाद टीम के कप्तान ऐडन मार्करम भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 13 रन बनाकर वापिस पवैलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने डी कॉक का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने डी कॉक के साथ मिलकर 55 गेंदों में 56 रन की साझेदारी की। क्लासेन 37 गेंदों में 39 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए। वहीं, डी कॉक ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट 5 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट झटके। वहीं, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाए।
विलियमसन और कॉनवे की अच्छी शुरुआत
NZ vs SA Warm-Up Match में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट विल यंग (12) के रूप में सिर्फ 24 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन ने ओपनर डेवन कॉनवे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 गेंदों में 89 रन की साझेदारी कर टीम को अच्दी शुरुआत दी। चोट के बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने रिटायर होने का फैसला लिया। उन्होंने 51 गेंदों में 37 रन बनाए थे। वहीं, कॉनवे भी 73 गेंदों में 78 रन बनाकर रिटायर हुए।
World Cup 2023: भारत के ये 10 मैदान करेंगे विश्व कप की मेजबानी, जानिए इनकी पिच के मिजाज
लाथम और फिलिप्स की अर्धशतकीय साझेदारी
विलियमसन और कॉनवे की अच्छी पारी समाप्त होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम लाथम ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए एक और बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 गेंदों में 84 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था। लाथम 56 गेंदों में 52 रन बनाकर मार्को जेनसन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, फिलिप्स भी 40 गेंदों में 43 रन बनाकर जेनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।