लंदन। ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बीती रात कार्डिफ में खेला गया, जो बारिश से बाधित रहा। साउथ अफ्रीका की टीम ने 7.5 ओवर ही बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर 97 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और मैच बाद में छोटा कर दिया गया। इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रनों का टारगेट मिला, जिसमें 1.3 ओवर पावरप्ले के थे। इंग्लैंड की टीम ने कोशिश की, लेकिन टीम 54 रनों तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 14 रनों से हार गई।
South Africa hold their nerve in wet conditions to take the first #ENGvSA T20I 🙌
Scorecard 📲 https://t.co/0P8fwoHoHW pic.twitter.com/l1Nyhkx2Ca
— ICC (@ICC) September 10, 2025
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
ENG vs SA: अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को रौंदा, 27 साल बाद यहां सीरीज जीतकर मचाया धमाल
हैरानी वाली यह है कि कि कार्डिफ में अब तक 13 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने खेले हैं। इनमें से 11 मैचों में टीम को जीत मिली है, जबकि सिर्फ दो मैचों में हार मिली है और ये दोनों ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ थे। ENG vs SA पहले टी20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और एक रन पर ही पहला विकेट खो दिया। 33 रन पर दूसरा, 37 रन पर तीसरा विकेट जब साउथ अफ्रीका का गिरा तो ऐसा लगा कि अब साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा होगी।
🚨 MATCH RESULT 🚨
What a thriller under DLS conditions! 🔥
The Proteas showed their grit in a rain-affected clash to take a 1-0 lead in the T20I series with a fantastic win. 🇿🇦🏏#WozaNawe pic.twitter.com/TRnzydTws8
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 10, 2025
बारिश की आंशका के बीच अफ्रीका ने खेली तेज पारी
AUS vs SA दूसरा वनडे आज, द. अफ्रीका कब्जाएगी सीरीज या ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार; रोचक होगा मुकाबला
हालांकि, बारिश का अंदेशा था। इसलिए साउथ अफ्रीका की टीम तेज खेली। 14 गेंदों में 28 रन एडेन मार्करम ने बनाए। 10 गेंदों में 23 रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए और 11 गेंदों में 25 रन डोनोवैन फेरेरा ने बनाए। 6 गेंदों में 13 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए। इन सभी बल्लेबाजों ने 200 या इससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। स्कोरबोर्ड पर 7.5 ओवर में 97 रन लग चुके थे, लेकिन विकेट भी 5 गिर गए थे। अगर ENG vs SA ये पहला मैच 20-20 ओवर का होता तो इंग्लैंड को फायदा मिलता, क्योंकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के पास बल्लेबाजी नहीं थी।
IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत
इंग्लैंड को मिला 5 ओवर में 69 रनों का लक्ष्य
इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच काफी देर बाधित रहा। यही कारण रहा कि डकवर्थ लुईस मेथड लागू हुआ, जिसमें रनों के लिहाज से बड़ा टारगेट 5 ओवर में इंग्लैंड को मिला। इंग्लैंड के सामने 5 ओवर में 69 रनों का लक्ष्य था। पावरप्ले के सिर्फ 1.3 ओवर ही थे। फिल साल्ट पहली गेंद पर आउट हो गए। जोस बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन जरूर बनाए और बाद में सैम करन ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, टॉम बैंटन और फिल साल्ट फेल रहे और इस तरह टीम 5 ओवर में 5 विकेट खोकर 54 रन बना सकी और ENG vs SA यह मैच हार गई।