नई दिल्ली। IND vs ENG : भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हो गई। सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं। लेकिन अब भारत के नए इंग्लैंड दौरे की भूमिका भी तैयार हो गई है। टीम इंडिया एक बार फिर इंग्लैंड जाएगी और पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
Rohit Sharma-विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है आखिरी सीरीज
इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। लेकिन यह दौरा इस साल नहीं होकर अगले साल 2026 में होगा। दरअसल, 2026 में टीम इंडिया फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस IND vs ENG t20 सीरीज पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 1 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी20 मैच 4 जुलाई को मैनचेस्टर में, तीसरा टी20 मैच 7 जुलाई को नॉटिंघम में, चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को ब्रिस्टल में और पांचवां व अंतिम टी20 मैच 11 जुलाई को साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
WTC Points Table : जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत से भी न्यूजीलैंड को फायदा नहीं, नहीं खुला खाता
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल (समय भारतीय समयानुसार)
- पहला टी20- 1 जुलाई (रात 11 बजे से)
- दूसरा टी20- 4 जुलाई (शाम 7 बजे से)
- तीसरा टी20- 7 जुलाई (रात 11 बजे से)
- चौथा टी20- 9 जुलाई (रात 11 बजे से)
- पांचवां टी20- 11 जुलाई (रात 11 बजे से)
CSK करेगी कई खिलाड़ियों को रिलीज, IPL 2026 से पहले बदलेगा टीम का ढांचा, संजू सैमसन पर भी नजर
वनडे सीरीज का शेड्यूल (समय भारतीय समयानुसार)
- पहला वनडे- 14 जुलाई (शाम साढ़े 5 बजे से)
- दूसरा वनडे- 16 जुलाई (शाम साढ़े 5 बजे से)
- तीसरा वनडे- 19 जुलाई (शाम साढ़े 3 बजे से)