WTC Points Table : जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत से भी न्यूजीलैंड को फायदा नहीं, नहीं खुला खाता

466
WTC Points Table, NZ vs ZIM, New Zealand did not benefit from a big win over Zimbabwe, Cricket Update
Advertisement

नई दिल्ली। WTC Points Table : न्यूजीलैंड ने बुलावायो टेस्ट में जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंद दिया। ये टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की बड़ी जीत रही। जिम्बाब्वे को कीवी टीम ने एक पारी और 359 रनों से शिकस्त दी। जो क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। लेकिन इस जीत के बावजूद भी न्यूजीलैंड की WTC Points Table में एंट्री नहीं हो सकी।

फैंस को उम्मीद थी कि इस बड़ी जीत के दम पर न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी के नए सत्र में धमाकेदार अंदाज में प्रवेश करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बुलावायो टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेाजी करते हुए 601 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी 125 और दूसरी पारी 117 रनों पर सिमट गई। इस शानदार जीत के बाद भी न्यूजीलैंड WTC Points Table में जगह क्यों नहीं बना पाया, आइए जानते हैं इसका कारण।

US Open 2025 की प्राइज मनी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी, चैंपियन को मिलेगी IPL से दोगुनी रकम

WTC Points Table में नहीं पड़ा असर?

दरअसल, न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की जीत के बावजूद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका (WTC Points Table) में इसलिए कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान WTC का हिस्सा ही नहीं हैं।जब WTC 2019 में शुरू हुआ था, तब मार्च 2018 की रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ टॉप 9 टीमों को शामिल किया गया था।

WTC में शामिल 9 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश है। इसलिए जिम्बाब्वे की रैंकिंग टॉप-9 से नीचे होने की वजह से उनके खिलाफ खेली गई सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं होती। ऐसे में कीवी टीम को इस सीरीज से कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा, भले ही उन्होंने दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल की हो।

CSK करेगी कई खिलाड़ियों को रिलीज, IPL 2026 से पहले बदलेगा टीम का ढांचा, संजू सैमसन पर भी नजर

WTC 2025-27 अंक तालिका की स्थिति

  • ऑस्ट्रेलिया – पहले नंबर पर, 100% अंक
  • श्रीलंका – दूसरे नंबर पर, 66.67% अंक
  • भारत – तीसरे नंबर पर, 46.67% अंक
  • इंग्लैंड – चौथे नंबर पर, 43.33% अंक
  • न्यूजीलैंड – अभी तक WTC में एक भी मैच नहीं खेला, वे दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

Share this…