नई दिल्ली। Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर में है। टी20 की कमान पहले से ही सूर्यकुमार यादव के पास थी। इसके बाद टेस्ट टीम का जिम्मा शुभमन गिल को सौंप दिया गया। अब इस साल के खत्म होते-होते वनडे टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज Rohit Sharma और Virat Kohli की आखिरी सीरीज हो सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया में एक युग का अंत होगा। रोहित और कोहली बीते 15 सालों से टीम इंडिया की धुरी रहे हैं। टेस्ट और टी20 से ये दोनों दिग्गज संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में इनके बिना टीम की कल्पना मुश्किल है लेकिन बदले हालातों में यही दिख रहा है कि वनडे फॉर्मेट भी अब पूरी तरह से यंग इंडिया के हाथों में जाने वाला है।
WTC Points Table : जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत से भी न्यूजीलैंड को फायदा नहीं, नहीं खुला खाता
खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट
BCCI सूत्रों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने के लिए Rohit Sharma और कोहली को फिट रहना जरूरी है। दोनों काफी समय से मैदान से बाहर हैं। इसके अलावा भविष्य की सीरीज में खेलने के लिए दोनों को उस दौरे के बाद दिसंबर में वनडे प्रारूप में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है। बीसीसीआई इससे उन्हें छूट देने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
CSK करेगी कई खिलाड़ियों को रिलीज, IPL 2026 से पहले बदलेगा टीम का ढांचा, संजू सैमसन पर भी नजर
भविष्य की योजना बना रह बीसीसीआई
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भारतीय क्रिकेट की बात Rohit Sharma और विराट कोहली के बिना नहीं की जा सकती। दोनों ने जो योगदान भारत के लिए किया है, उसकी बराबरी करना सपने जैसा है। लेकिन समस्या ये है कि अब इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लंबी लाइन खड़ी है। चयनकर्ताओं को भी 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम बनानी है और उस लिहाज से रोहित-कोहली उनकी रणनीति में फिट नहीं होंगे।
PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने निकाला पाकिस्तानी महिलाओं का दम, दूसरा टी20 जीतकर कब्जाई सीरीज
क्या वनडे से भी लेंगे एक साथ संन्यास
Rohit Sharma और कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी तक इन दोनों ने वनडे से संन्यास नहीं लिया है। दोनों दुबई में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे। उसके बाद से भारत ने इस प्रारूप में कोई सीरीज नहीं खेली है। बोर्ड चाहता है कि दोनों दिग्गजों को उनके कद के हिसाब से वनडे से विदाई मिले। इसीलिए बोर्ड का मानना है कि अगर रोहित चाहते हैं तो आस्ट्रेलिया दौरे में कप्तान के तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय सफर का अंत कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास मैदान में खेलते हुए एक साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। दोनों ने टेस्ट और टी-20 प्रारूप में भी आखिरी मैच साथ ही खेला है।
Asia Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, पूरी तरह फिट हुए सूर्या; खुद दी अपडेट
भारत-आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर, पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी
बेंगलुरु में बनेगा 80 हजार क्षमता वाला अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम
Rohit Sharma का वनडे में प्रदर्शन
- मैच: 273
- रन: 11168
- उच्चतम स्कोर: 264
- औसत: 48.76
- स्ट्राइक रेट: 92.80
- 100: 32
- 50: 58
Virat Kohli का वनडे में प्रदर्शन
- मैच: 302
- रन: 14181
- उच्चतम स्कोर: 183
- औसत: 57.88
- स्ट्राइक रेट: 93.34
- 100: 51
- 50: 74