ENG vs SA: अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को रौंदा, 27 साल बाद यहां सीरीज जीतकर मचाया धमाल

395
ENG vs SA south africa beat england by 5 runs in 2nd odi to grab the series, latest sports update
Advertisement

लंदन। ENG vs SA: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अभी वनडे सीरीज चल रही है। इसके दूसरे मैच का समापन हो गया है और जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर दी। साउथ अफ्रीका इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में कमाल कर रहा है। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 27 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया। दूसरे ओडीआई में मेजबान टीम इंग्लैंड को द. अफ्रीका के हाथों रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में अफ्रीका के लिए एक खिलाड़ी ने सबसे तगड़ा प्रदर्शन किया है।

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ जीती सीरीज

अभी ENG vs SA 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। वो इंग्लिश धरती पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने 27 साल से इंग्लैंड में वनडे श्रृंखला नहीं जीती थी और टेम्बा बावुमा की कप्तानी में उन्होंने ये कारनामा कर दिया। साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला वनडे जीत लिया था और दूसरे मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के सामने 331 रनों लक्ष्य रखा था। मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 325 रन बना पाई। 5 रन से साउथ अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया और 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज जीत ली।

साउथ अफ्रीका के लिए ये खिलाड़ी बना हीरो

ENG vs SA: आज मैच हारा तो हाथ से जाएगी सीरीज, द. अफ्रीका के खिलाफ लाज बचाने उतरेगा इंग्लैड

साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो दूसरे मैच के हीरो रहे। वनडे डेब्यू के बाद से उन्होंने लगातार पांच बार 50 का स्कोर पार किया। उन्होंने ENG vs SA दूसरे वनडे में 77 गेंदों का सामना करके 85 रन बनाए। उन्होंने इसी बीच 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ब्रीट्जके की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ट्रिस्टन स्टब्स के योगदान के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता। अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और नांद्रे बर्गर ने गेंद से कमाल किया।

PAK vs UAE: पाकिस्तान ने यूएई को हराया लेकिन बल्लेबाजी की खुली पोल, फखर के अलावा बाकियों का फ्लॉप शो

इंग्लैंड के जैकब बेथेल के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

ENG vs SA मैच के दौरान हर किसी की निगाहें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भविष्य माने जाने वाले युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल के ऊपर टिकी हुई थी। उन्होंने बल्ले से सराहनीय प्रदर्शन भी किया लेकिन गेंदबाजी में वह धमाल नहीं मचा पाए। टीम के लिए उन्होंने कुल पांच ओवरों का स्पेल डाला। इस बीच 12.20 की इकॉनमी से 61 रन खर्च कर डाले। इस दौरान उन्हें जरूर डेवाल्ड ब्रेविस (42) के रूप में जरूर एक सफलता प्राप्त हुई। मगर ज्यादा कुटाई होने की वजह से लॉर्ड्स में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह ऐतिहासिक मैदान में कम से कम पांच ओवरों का स्पेल डालते हुए सबसे वनडे फॉर्मेट में खराब इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Share this…